योगी राज में यूपी पुलिस ने बहराइच में 50 हजार के इनामी बदमाश पन्ना यादव का एनकाउंटर किया

उत्तर प्रदेश पुलिस और स्पेशल टास्क फोर्स ने एक तरफ 5 लाख के इनामी बदमाश विकास दुबे को एनकाउंटर में मारा गया. तो वहीं यूपी के ही बहराइच में 50 हजार के इनामी बदमाश पन्ना यादव को भी मुठभेड़ में गोली लगी है.

बहराइच में एसटीएफ व हरदी थाने की लोकल पुलिस ने ये एनकाउंटर किया है. पन्ना यादव को गोली लगने के बाद उसे पीएचसी से जिला अस्पताल रेफर किया गया. जिला अस्पताल में पन्ना यादव की इलाज के दौरान मौत हो गई.

पन्ना यादव पुत्र समई यादव मंगलपुर थाना गुलरिया का निवासी था. उसके ऊपर गोरखपुर, महराजगंज, आज़मगढ़, बाराबंकी समेत लखीमपुर खीरी में तीन दर्जन से अधिक मुकदमें दर्ज थे.

गोरखपुर जेल के जेलर से मारपीट कर जेल से भाग चुका था पन्ना यादव. इसके अलावा भी उसके ऊपर कई जिलों के थानों में जघन्य अपराधों के केस दर्ज थे.

बीतीरात थाना हरदी क्षेत्र के अहिरनपुरवा, गलकारा में एसटीएफ व लोकल पुलिस की संयुक्त एनकाउंटर में बदमाश पन्ना यादव को लगी गोली पहले पीएचसी बाद में जिला अस्पताल रेफर किया गया जहां उसकी मौत हो गई.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com