हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे को उज्जैन के महाकाल मंदिर से गिरफ्तार कर लिया गया है. कानपुर मुठभेड़ में आठ पुलिसकर्मियों को मारकर फरार घूम रहा विकास दुबे एमपी पुलिस के शिकंजे में आ गया है.
अब क्योंकि इतने बड़े अपराधी को मध्यप्रेदश में पकड़ा गया है तो वहां का प्रशासन और पुलिस अपनी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं. लेकिन फिल्ममेकर अशोक पंडित ने एक अलग ही बयान दे दिया है.
अशोक पंडित ने एक ट्वीट कर विकास दुबे की गिरफ्तारी का श्रेय यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ को दे दिया है. वो ट्वीट कर कहते हैं- योगी आदित्यनाथ जी ने जो डर का माहौल बनाया था, ये उसी का नतीजा है कि विकास दुबे अपने बिल से बाहर निकलने को मजबूर हुआ. अब ये सरेंडर हो या फिर गिरफ्तारी, ये सिर्फ और सिर्फ योगी के डर की वजह से हुआ है.
अब जिस समय यूपी पुलिस सवालों के घेरे में है, ऐसे में अशोक पंडित का ये ट्वीट वायरल हो रहा है. सोशल मीडिया पर ज्यादातर लोग अशोक पंडित को ट्रोल कर उनके विश्वास पर सवाल पैदा कर रहे हैं. एक यूजर लिखते हैं- योगी के तीन साल के कार्यकाल में इसे क्यों नहीं पकड़ा गया? वहीं एक और यूजर ने तंज कसते हुए कहा- बिल्कुल सही बात है, कितना डर था, तभी तो सिर्फ आठ पुलिसकर्मियों को मारा.
अगर ये ना होता तो नजाने कितने शहीद हो जाते. सोशल मीडिया पर कई ऐसे भी लोग हैं जो अशोक पंडित का मजाक बना रहे हैं. इस ट्वीट के बाद उन्हें समर्थन मिलता तो नहीं दिख रहा.
वैसे ये पहली बार नहीं है जब अशोक पंडित के ट्वीट पर बवाल खड़ा हुआ है. उन्होंने पहले भी कई मौकों पर अपनी बेबाक राय रखी है.
हर मुद्दे पर खुलकर बोलने वाले अशोक पंडित को कई बार सोशल मीडिया पर ट्रोल किया गया है. कुछ मौकों पर ही उनकी और लोगों की राय मेल खाती है. लेकिन विकास दुबे के मामले में तो कोई भी अशोक पंडित से सहमत नजर नहीं आ रहा है.