योगराज सिंह ने आमिर खान की फिल्म को लेकर अपनी राय साझा की। उन्होंने कहा कि फिल्म वाहियात थी, मैं ऐसी फिल्में देखना पसंद नहीं करता।
युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह ने आमिर खान की फिल्म ‘तारे जमीन पर’ को लेकर अपनी राय साझा की है। उन्होंने फिल्म को लेकर अपनी बात कही है। उन्होंने आमिर की फिल्म को वाहियात बताया। उन्होंने कहा कि उन्हें ये फिल्म बिल्कुल पसंद नहीं आई।
‘तारे जमीन पर’ को लेकर बोले योगराज सिंह
यूट्यूब पर एक चैनल के साथ बातचीत के दौरान योगराज सिंह ने बच्चों की परवरिश को लेकर अपनी राय साझा की। उन्होंने कहा कि बच्चा वही बनेगा जो बाप कहेगा। उन्होंने कहा, ‘मैं ऐसी पिक्चर नहीं देखता’।
साल 2007 में आमिर खान की फिल्म
आमिर खान की फिल्म साल 2007 में आई थी। इसमें ईशान अवस्थी की मार्मिक कहानी दिखाई गई है, जो डिस्लेक्सिया से जूझ रहा है। उसे पढ़ाई में कठिनाई होती थी, इसके बाद बच्चे के घर वालों ने उसे बोर्डिंग स्कूल में डाल दिया। फिल्म में आमिर खान ने एक शिक्षक का किरदार निभाया।
ऑस्कर में गई थी फिल्म
तारे जमीन पर फिल्म साल की सुपरहिट फिल्मों में शुमार है। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 61 करोड़ का कारोबार किया था। फिल्म का निर्देशन आमिर खान और अमोल गुप्ता ने किया। फिल्म को 3 नेशनल अवॉर्ड मिले थे। इसके अलावा फिल्म ऑस्कर का भी हिस्सा बनी।
साल 2025 में रिलीज होगी फिल्म
उन्होंने कहा, सितारे जमीन पर फिल्म की सीक्वल बनने वाली है। इस फिल्म में जेनेलिया डिसूजा नजर आएंगी। ये फिल्म दिसंबर 2024 में रिलीज होने वाली थी लेकिन अब ये फिल्म 2025 के मिड में रिलीज होगी। सितारे जमीन पर में नए कैरेक्टर्स होंगे और कहानी भी तारे जमीन पर से बहुत अलग होगी।