पुरुष सेक्स के लिए हमेशा ही उतावले रहते हैं, ये कई बार साबित हो गया है लेकिन, इस मामले में महिलाएं भी कुछ कम नहीं होती हैं. कई शोधों में इस बात को साबित किया जा चुका है. शायद आपको पता नहीं होगा पुरुष आम तौर पर तो झूठ बोलते ही है साथ ही पुरुष सेक्स से जुड़े भी कई झूठ अपनी पार्टनर से बोलते है. यानि अगर महिला पार्टनर के साथ वो सेक्स कर रहे हैं तो उस दौरान उनसे कई बड़े झूठ बोलते हैं जिन्हें आप भी समझ नहीं पाती होंगी.
क्या है वह झूठ:
* पुरुषो से अगर पूछा जाए की, ‘अगर उन्हें कोई महिला अकेले में मिले तो क्या वह उसके साथ सेक्स करेंगे?’ ज्यादातर पुरुषो का जवाब ‘नहीं’ होता है. लेकिन ये एक बहुत बड़ा झूठ है.
* ज्यादातर पुरुषो का कहना है की उन्हें महिलाओ का ऊपरी हिस्सा पसंद नहीं होता. जबकि अधिकतर पुरुषो की नज़र सबसे पहले महिलाओ के शरीर के ऊपरी हिस्से पर पड़ती है.
* पुरुष नियमित रूप से हस्थमैथुन करते है. लेकिन वह कभी किसी के सामने इस बात को स्वीकार नहीं करते. चाहे फिर वह उनकी पार्टनर हो या उनके दोस्त.
* पुरुषो का ऐसा कहना होता है की उन्हें ओरल सेक्स पसंद नहीं है. ये भी एक झूठ है. पुरुषो को ओरल सेक्स काफी ज्यादा पसंद होता है.