ये है पूर्व मंत्री की बेटी जो है इंटरनेट सनसनी, देती हैं…

नई दिल्ली: हमें कई बार ऐसी कहानियां सुनने के लिए मिलती रही हैं, जब किसी फिल्म अभिनेत्री ने मोटापे को लेकर दिए जाने वाले तानों-उलाहनों से तंग आकर निराश होने की जगह अपने शरीर को सुडौल बनाने के लिए कमर कस ली, और आखिरकार हमारे सामने उस मनभावन रूप में पहुंची, जिसमें हम उन्हें रुपहले पर्दे पर देखते हैं… पिछले ही साल फिल्म अभिनेत्री ज़रीन खान ने भी इसी तरह का एक पोस्ट इंस्टाग्राम पर डाला था, जिसमें उन्होंने लिखा था कि किस तरह बचपन में उन्हें मोटापे की वजह से सहेलियों के ताने सुनने पड़ते थे, और किस तरह उन्होंने उन तानों-उलाहनों को ही अपनी ताकत बनाकर मन मजबूत किया, और छरहरी काया हासिल कर ली|
ये है पूर्व मंत्री की बेटी जो है इंटरनेट सनसनी, देती हैं...
ऐसा ही एक किस्सा अब सामने आया है गुजरात से, जहां भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) नेता तथा राज्य के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री जयनारायण व्यास की पुत्री सपना व्यास पटेल ने भी न सिर्फ ऐसा ही कारनामा कर दिखाया, बल्कि आज की तारीख में वह इंस्टाग्राम पर बेहद लोकप्रिय फिटनेस ट्रेनर के रूप में भी मशहूर हैं… उनकी तस्वीरें बहुत जल्द वायरल हो जाती हैं, जिनमें वह बेहद खूबसूरत दिखती हैं| मीडिया में प्रकाशित समाचारों के मुताबिक सपना पटेल जिस समय किशोरावस्था की दहलीज़ लांघ रही थीं, यानी 19 साल की थीं, उनका वज़न लगभग 86 किलोग्राम था, लेकिन अब वह महज़ 55 किलोग्राम की हैं|
ये है पूर्व मंत्री की बेटी जो है इंटरनेट सनसनी, देती हैं...

ये है पूर्व मंत्री की बेटी जो है इंटरनेट सनसनी, देती हैं...

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com