ये है दुनिया का सबसे ज्यादा कमाने वाले एक्टर, करोड़ों नहीं अरबों में है कमाई

फ़िल्म इंडस्ट्री दुनिया की बड़ी इंडस्ट्री में शामिल है। हर साल ख़बर आती है कि इस फ़िल्म ने हजार करोड़ का बिजनेस किया। लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि इन फ़िल्मों में काम करने वाले एक्टर कितना कामते हैं। दुनिया का सबसे ज्यादा कमाने वाले एक्टर कौन है? उसकी एक साल की कमाई कितनी है? नहीं पता आपको! कोई बात नहीं। हम आपको बताते हैं कि दुनिया में सबसे ज्यादा कामने वाला मेल एक्टर कौन है। आइए जानते हैं…

दरअसल, साल 2020 की कमाई के हिसाब से देखें, अमेरिकी यानी हॉलीवुड एक्टर ड्वेन जॉनसन एक साल में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले हैं। कभी डब्यूडब्यूई (WWE) में रॉक के नाम से धमाल मचाने वाले ड्वेन इस वक्त फ़िल्मों में व्यस्त हैं। हाल ही में उनकी फ़िल्म जुमांजी- द नेक्स्ट लेवल भी रिलीज़ हई। फोर्ब्स ने साल 2020 के सबसे ज्यादा कामने वाले एक्टर्स की जो सूची जारी की है, उसमें ड्वेन नंबर वन पर काबिज़ हैं। उनकी एक साल की कमाई 87.5 मिलियन डॉलर है। अगर इसे भारतीय रुपये में बदले, तो यह कीमत करीब 650 करोड़ रुपये होती है। वहीं, अगर अरबों में बदले, तो यह 6 अरब से ज्यादा है। भारत की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फ़िल्म से भी ज्यादा है। साल 2019 में सबसे अधिक बॉक्स ऑफ़िस कलेक्शन करने वाली फ़िल्म ऋतिक रोशन स्टारर फ़िल्म वॉर है। इसने कुछ 475 करोड़ का कलेक्शन किया था।

यह लगातार दूसरा साल है, जब ड्वेन जॉनसन ने यह मुकाम हासिल किया है। इससे पहले साल 2019 में ड्वेन इस लिस्ट में नंबर वन रह चुके हैं। अगर इस साल की कमाई की जरिए के बात करें, तो सबसे अधिक पैसा नेटफ्लिक्स ने दिया है। ड्वेन की अपकमिंग फ़िल्म रेड नोटिस के लिए नेटफ्लिक्स ने 23.5 मिलियन डॉलर का भुगतान किया है। इसके अलावा ड्वेन को दो अन्य प्रोजेक्ट्स ‘Armour line’ और ‘Project Rock’ के जरिए भी अच्छी इनकम हुई है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com