टेक्नो (tecno) ने भारत में बेहतरीन कैमरे वाले दो स्मार्टफोन Camon-15 और Camon-15 Pro को एक नए अवतार में लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने कैमन 15 की कीमत 9,999 रुपये और कैमन-15 प्रो 14,999 रुपये रखी है. मोबाइल निर्माता के अनुसार, टेक्नो कैमन स्मार्टफोन बेहतरीन कैमरा पिक्सल, अल्ट्रा नाइट लेंस के साथ प्रीमियम AI और पॉप-अप सेल्फी कैमरा का ज़माना लाएगा.

एंट्री-लेवल सेगमेंट फोन में पहले पांच स्मार्टफोन ब्रांड्स में अपनी स्थिति को मजबूत करने के बाद हैंडसेट निर्माता को भारत में एक प्रमुख कैमरा केंद्रित कंपनी के रूप में मिड-रेंज स्मार्टफोन सेगमेंट में अपनी स्थिति मजबूत करने की उम्मीद है.
कंपनी ने बताया कि स्पार्क, कैमन और फैंटम सीरीज में 2020 में हमारे लगभग 10-12 मॉडल होंगे. पहले दो में हमारे लगभग 90 फीसदी वॉल्यूम शामिल होंगे और हम यह सुनिश्चित करेंगे कि हम उत्पाद प्रस्ताव के मामले में आक्रामक हों.
इन खूबियों के साथ नहीं है कोई इतना सस्ता फोन
दोनों ही स्मार्टफोन अपने सेगमेंट में बेहतरीन प्रोडक्ट हैं. टेक्नो कैमन-15 प्रो अपने 15,000 रुपये के सेगमेंट में पहला ऐसा स्मार्टफोन है जो 48 मेगापिक्सल क्वाड-कैम, 32 मेगापिक्सल पॉप-अप सेल्फी और छह जीबी प्लस 128 जीबी स्टोरेज पेश करता है.
वहीं 10,000 रुपये से कम की कैटेगरी में कैमन-15 पहला ऐसा स्मार्टफोन है जिसमें 48 मेगापिक्सल क्वॉड रियर कैमरा, 16 मेगापिक्सल डॉट इन सेल्फी कैमरा, 5000 एमएएच की बैटरी और 6.55 इंच का बड़ा डिस्प्ले दिया गया है. कंपनी ने बताया कि नए स्मार्टफोन 25 फरवरी से बिक्री के लिए उपलब्ध कराए जाएंगे और 35,000 से ज़्यादा ऑफलाइन रिटेल स्टोर से खरीदे जा सकेंगे.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal