ये हैं iPhone के 5 हिडन कैमरा फीचर्स, एक से तो स्क्रीन ऑफ करके भी हो जाएगी वीडियो रिकॉर्ड

अगर आप भी आईफोन इस्तेमाल कर रहे हैं तो पहले इन 5 हिडन कैमरा फीचर्स के बारे में जरूर जान लें। इन फीचर्स की मदद से आप और भी प्रोफेशनल तरीके से फोटो या वीडियो ले सकते हैं। जबकि इसमें एक फीचर तो ऐसा है जिससे आप फोन की स्क्रीन ऑफ होने पर भी वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं। चलिए इन फीचर्स के बारे में जानें

आईफोन अपनी कैमरा क्वालिटी और परफॉर्मेंस की वजह से मार्केट में काफी ज्यादा पॉपुलर है। भारत में तो इस फोन का क्रेज कुछ अलग लेवल पर देखने को मिलता है। जब भी बात फोटोग्राफी की आती है तो यह फोन कई बार तो प्रोफेशनल कैमरा को भी पीछे छोड़ देता है। वहीं, अगर आप भी कैमरा की वजह से आईफोन को बहुत ज्यादा पसंद करते हैं तो आज हम आपको आईफोन के पांच हिडन कैमरा फीचर्स के बारे में बताएंगे। इनमें से एक फीचर तो ऐसा है जिसका इस्तेमाल करके आप स्क्रीन ऑफ होने पर भी वीडियो को रिकॉर्ड कर सकते हैं। कुछ जगह पर ये फीचर कितना ज्यादा यूजफुल हो सकता है इसका अंदाजा आप खुद ही लगा सकते हैं। हालांकि इसके लिए आपको कुछ स्टेप्स को फॉलो करना होगा। चलिए पांच हिडन कैमरा फीचर्स के बारे में विस्तार से जानते हैं।

QuickTake वीडियो
अगर आप अपने आईफोन से कुछ तस्वीरें ले रहे हैं और फटाफट कोई वीडियो रिकॉर्ड करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको लेफ्ट स्वाइप करने की जरूरत नहीं है। आप फोटो मोड में रहते हुए भी सीधे कोई वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं। बस इसके लिए आपको अपने शटर बटन को लॉन्ग प्रेस करना है। इतना करते ही वीडियो रिकॉर्डिंग चालू हो जाएगी। इसके लिए आपको स्पेशल वीडियो मोड में जाने की कोई जरूरत नहीं है। इसकी मदद से आप तेजी से किसी भी एक्शन कैप्चर कर सकते हैं।

डिस्प्ले ऑफ वीडियो रिकॉर्ड
क्या आप जानते हैं एक फीचर से आप डिस्प्ले ऑफ होने पर भी वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं। हालांकि इसके लिए आपको पहले अपने फोन की सेटिंग में जाना होगा। इसके बाद एक्सेसिबिलिटी वाले ऑप्शन पर क्लिक करें और एंड में जाकर एक्सेसिबिलिटी शॉर्टकट पर टैप करें। अब वॉइस ओवर वाले ऑप्शन को सेलेक्ट करके कैमरा ऐप को ओपन कर लें। इतना करने के बाद पावर बटन को ट्रिपल टैप करें और इधर से वॉइस ओवर को सेलेक्ट कर लें। लास्ट में वीडियो रिकॉर्ड ऑन कर दें और अपनी थ्री फिंगर्स से स्क्रीन पर टैप करें। इतना करते ही स्क्रीन ऑफ हो जाएगा लेकिन वीडियो रिकॉर्डिंग चलती रहेगी।

ProRAW फोटोग्राफी
क्या आप जानते हैं iPhone 12 प्रो और उसके बाद के मॉडल्स में एप्पल ये खास फीचर भी ऑफर करता है। ProRAW फॉर्मेट के जरिए आप RAW फोटो क्लिक कर सकते हैं, जिससे आपको पोस्ट-प्रोसेसिंग में और भी ज्यादा कंट्रोल देखने को मिल जाएंगे। यह हिडन फीचर उन फोटोग्राफर्स के लिए काफी यूजफुल है, जो एडिटिंग के टाइम ज्यादा डिटेल्स और कंट्रास्ट पर फोकस करते हैं।

स्मार्ट HDR
यही नहीं आईफोन में स्मार्ट HDR भी देखने को मिलता है जो कई फोटो को मिलाकर एक बेहतर और बैलेंस्ड तस्वीर बना सकता है। यह फीचर खासकर बैकलिट या ज्यादा लाइट वाली कंडीशन में फोटोग्राफी करते टाइम आपकी काफी मदद कर सकता है, जिससे फोटो में एक्सपोजर और डिटेल्स अच्छी आती हैं।

वॉल्यूम अप बटन से Burst
इस फीचर की मदद से आप अपने आईफोन के वॉल्यूम अप बटन को Burst बटन में बदल सकते हैं। दरअसल इस Burst मोड से आप एक साथ मल्टीप्ल फोटोज ले सकते हैं। इससे आप किसी मूविंग ऑब्जेक्ट की बहुत ही अच्छी तस्वीर ले सकते हैं। इस तरह फोटो क्लिक करने पर आपको कई तस्वीरें दिखाई देंगी। जहां से आप एक बेस्ट फोटो को चुन सकते हैं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com