उत्तरी ध्रुव के करीब स्थित डेनमार्क तीन नॉर्डिक देशों में से एक है। बाकी के दो देश हैं स्वीडन और नॉर्वे। तीनों ही देशों में जीवन स्तर और रहन-सहन बेहद ऊंचे दर्जे का है। यहां आपको बिजली-पानी, स्कूल और अच्छे अस्पतालों की फिक्र करने की जरूरत ही नहीं। सारी सुविधाएं शानदार हैं। यहां सियासी उठा-पटक भी बहुत कम होती है। किसी भी बुनियादी सुविधा के पैमाने पर डेनमार्क नंबर वन पाया गया है।
जर्मनी से डेनमार्क आकर बसीं एनी स्टीनबाख कहती हैं कि सिर्फ अपने नागरिकों के लिए ही नहीं, डेनमार्क बाहर से आकर बसने वालों के लिए भी जन्नत है। पढ़ाई, सेहत और सुरक्षा के लिहाज से डेनमार्क विदेशियों को भी वही सुविधाएं देता है, जो अपने नागरिकों को देता है।
डेनमार्क में अगर आप बीमार पड़ गए हैं, तो आपको बस अपने बॉस को बता देना है। एनी बताती हैं कि जर्मनी में तो इसके लिए आपको डॉक्टर का सर्टिफिकेट देना होता है। दूसरे यूरोपीय देशों के मुक़ाबले डेनमार्क महंगा जरूर है, मगर यहां मिलने वाली सुविधाओं से इसकी भरपाई हो जाती है। एनी बताती हैं कि डेनमार्क के लोग बहुत मिलनसार होते हैं। आप डेनमार्क के लोगों से घुलना-मिलना चाहते हैं, तो बस उन्हें दावत पर बुला लीजिए। बाकी का काम अपने आप हो जाएगा।