ये हैं टॉप 3 बेस्ट स्मार्टफोन्स Redmi 7A से Realme C2 तक 7,000 से कम में…

जब भी हम नया स्मार्टफोन खरीदने का प्लान करते हैं तो सबसे पहला ख्याल बजट का आता है। हम सभी कम कीमत में एक अच्छा स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं। इसी के चलते हम आपके लिए कुछ ऐसे स्मार्टफोन्स की जानकारी लाए हैं जिनकि कीमत 7,000 रुपये से कम है। इस लिस्ट मे Xiaomi, Realme, और Infinix ब्रांड के स्मार्टफोन्स शामिल हैं।

इनकी न सिर्फ कीमत कम है बल्की इनके फीचर्स भी अच्छे हैं। ऐसे में नीचे दिए गए सभी स्मार्टफोन्स आपके लिए एक बेहतर च्वाइस साबित हो सकते हैं।

Redmi 7A: इस फोन में 5.45 इंच एचडी प्लस फुल स्क्रीन डिस्प्ले दिया गया है। यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 439 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर और 2 जीबी रैम के साथ पेश किया गया है। फोन में दो स्टोरेज वेरिएंट दिए गए हैं जो 16 जीबी और 32 जीबी हैं। स्प्लैश-प्रूफ डिजाइन के साथ फोन में 12 मेगापिक्सल का Sony IMX 486 कैमरा सेंसर दिया गया है।

फ्रंट कैमरा की बात करें तो इसमें 5 मेगापिक्सल का सेंसर मौजूद है। यह फोन एंड्रॉइड 9 पाई पर आधारित MIUI 10 पर काम करता है। फोन में 4000 एमएएच की बैटरी दी गई है। इसके 2 जीबी रैम और 16 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 5,999 रुपये है। वहीं, इसके 2 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 6,999 रुपये है।

Realme C2: इसमें 6.1 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 720×1560 है। इसका आस्पेक्ट रेश्यो 19.5:9 है और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 की प्रोटेक्शन दी गई है। इसमें ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हेलियो पी22 प्रोसेसर दिया गया है। इस फोन के बेस वेरिएंट की बात की जाए तो यह 2 जीबी रैम और 16 जीबी स्टोरेज है। वहीं, दूसरा 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट है। यह फोन एंड्रॉइड 9 पाई पर आधारित ColorOS 6.0 पर काम करता है।

फोन में ड्यूल रियर कैमरा दिया गया है। इसका प्राइमरी सेंसर 13 मेगापिक्सल का है। इसका अपर्चर f/2.2 है। वहीं, दूसरा सेंसर 2 मेगापिक्सल का है जिसका अपर्चर f/2.4 है। सेल्फी के लिए फोन में 5 मेगापिक्सल का सेंसर मौजूद है। इसमें 4000 एमएएच की बैटरी दी गई है। इस फोन के 2 जीबी रैम और 16 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 5,999 रुपये है। वहीं, 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 6,999 रुपये है।

Infinix Note 5: इसमें 5.99 इंच FHD डिस्प्ले दिया गया है। इसका आस्पेक्ट रेश्यो 18:9 है। यह फोन हीलियो P23 प्रोसेसर से लैस है। यह एंड्रॉइड ऑरियो 8.1 पर काम करता है। यह एंड्रॉइड वन प्रोग्राम के साथ आता है। फोन को पावर देन के लिए 4500 एमएएच की बैटरी दी गई है। यह AI पावर मैनेजमेंट के साथ आती है।
कैमरा सेगमेंट की बात करें तो इसमें 12 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है। यह ड्यूल एलईडी फ्लैश के साथ आता है। वहीं, इसमें 16 मेगापिक्सल का AI सेल्फी कैमरा दिया गया है। इस फोन के 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 6,999 रुपये है। वहीं, इसके 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 7,000 रुपये से ज्यादा है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com