ये हुई ना बात! स्काई फोर्स ने मारी छलांग, वर्ल्डवाइड कमाई हुई अपरंपार

देशभक्ति की मिसाल कायम करने वाली फिल्म स्काई फोर्स को इस शुक्रवार को बड़े पर्दे पर रिलीज किया गया है। अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और वीर पहाड़िया की इस मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर सॉलिड ओपनिंग पर कमाई के मामले में जमकर गर्दा उड़ाया है। रिलीज के दूसरे दिन भी स्काई फोर्स के कलेक्शन में जबरदस्त उछाल आया है।
घरेलू बॉक्स ऑफिस पर दमदार एंट्री के के साथ-साथ वर्ल्डवाइड कलेक्शन के मामले में स्काई फोर्स ने अपनी दावेदारी पेश की है। जिसके दम पर मूवी ने रिलीज के दो दिन में ताबड़तोड़ कमाई कर डाली है। आइए जानते हैं कि स्काई फोर्स ने दो दिन दुनियाभर में कितने करोड़ का कारोबार कर लिया है।

वर्ल्डवाइड स्काई फोर्स ने मचाई धूम
जिस तरह की उम्मीद स्काई फोर्स से लगाई जा रही थी, उसके मुताबिक स्काई फोर्स को बॉक्स ऑफिस पर शुरुआत मिली है। रिलीज के दूसरे दिन इंडियन बॉक्स ऑफिस पर मूवी की कमाई में हैरान करने वाला उछाला आया है और अक्षय कुमार की ये मूवी 21 करोड़ की इनकम करने की कामयाब रही। इसके साथ ही वर्ल्डवाइड कलेक्शन में बढ़ोत्तरी देखने को मिली है।

सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार रिलीज के पहले दो दिन में स्काई फोर्स ने पूरी दुनिया में करीब 50 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है, जोकि काबिल ए तारीफ मानी जा रही है। शनिवार की छुट्टी के दिन स्काई फोर्स ने शानदार प्रदर्शन करके दिखाया है और ग्लोबली धूम मचा दी है। विदेशो में फिल्म ने अब तक करीब 5 करोड़ का बिजनेस किया है।

माना जा रहा है कि शनिवार के साथ-साथ रविवार को भी स्काई फोर्स के कमाई में इजाफा देखने को मिलेगा और रिलीज के पहले सप्ताह में ये फिल्म आसानी से 100 करोड़ के बेंचमार्क तक पहुंच सकती है। कुल मिलाकर कहा जाए तो गणतंत्र दिवस रिलीज के आधार पर स्काई फोर्स सफल साबित हुई है।

अक्षय कुमार की शानदार वापसी
पिछले 3 साल अभिनेता अक्षय कुमार के लिए अच्छा नहीं गुजरा। एक्टर इस दौरान महज एक ही हिट मूवी दे पाए हैं। लेकिन जिस तरह से स्काई फोर्स को शुरुआत मिली है, उस आधार पर अक्की का बुरा समय बदलने वाला है और ऐसा माना जा रहा है कि लंबे समय बाद सुपरस्टार हिट फिल्म का स्वाद चखेंगे। स्काई फोर्स की कहानी और स्टार कास्ट की कमाल की एक्टिंग की हर कोई प्रशंसा कर रहे हैं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com