ये सर्टिफिकेशन, 2019 IPHONE 11 को लॉन्च से पहले मिला…

(यूरेशियन इकोनॉमिक कमीशन) सर्टिफिकेशन Apple को रूस में EEC मिल गया है. हालांकि, इन फोन्स के बारे में कुछ भी आधिकारिक तौर पर कहा नहीं जा सकता है. EEC डाटबेस पर 11 नई मॉडल नंबर्स को देख गया है. माना जा रहा है कि ये 2019 iPhone लाइनअप हो सकते हैं. इनमें से तीन iPhone XR को अपग्रेडेड वेरिएंट के तौर पर देखा जा सकता है. बाकी को iPhone 11 और iPhone 11 Max के तौर पर देखा जा रहा है. 

 

Apple A13 प्रोसेसर और iOS 13 दिए जाने की उम्मीद 2019 iPhone मॉडल्स में है. आगे जाने पूरी जानकारी विस्तार से मॉडल नंबर्स को स्पॉट EEC डाटाबेस में A2111, A2160, A2161, A2215, A2216, A2217, A2218, A2219, A2220, A2221 और A2223  किया गया है. इनमें से A2111, A2161 और A2215 को iPhone XR के अपग्रेडेड वेरिएंट्स के तौर पर और बाकी के मॉडल्स को iPhone 11 और iPhone 11 Max के अपग्रेडेड वेरिएंट्स के तौर पर देखा ज रहा है. देखा जाए तो कंपनी अलग-अलग मार्केट्स के लिए अलग-अलग iPhone वेरिएंट्स लॉन्च करती है. ऐसे में यह सभी वेरिएंट्स 2019 लाइनअप के हो सकते हैं. हालांकि, कोई भी आधिकारिक जानकारी अभी कंपनी की तरफ से नहीं दी गई है. iPhone X और XS जैसा ड्यूल रियर कैमरा सेटअप 2019 में लॉन्च होने वाले iPhone XR में  दिया जा सकता है. 

2019 iPhone XR में प्राइमरी सेंसर समेत टेलिफोटो लेंस दिया जा सकता है. रिपोर्ट में कैमरा की इससे ज्यादा डिटेल्स सामने नहीं आई हैं. हालांकि, यह जरूर कहा जा रहा है कि 209 iPhone XR में दिए जाने वाले सेंसर्स में कोई अपग्रेड नहीं किया जाएगा. यानी 2018 iPhone X और XS में जो सेंसर दिए गए हैं, बिल्कुल वही सेंसर उपलब्ध कराए जाएंगे. इसमें 12 मेगापिक्सल के दो सेंसर्स दिए जा सकते हैं. इसका सेकेंडरी सेंसर टेलिफोटो लेंस हो सकता है, 2x ऑप्टिकल जूम के साथ आने की उम्मीद जिसके साथ है. iPhone 11 की तस्वीर को जर्मन ग्राफिक्स डिजाइनर Hasan Kaymak ने पोस्ट किया है. इस तस्वीर में iPhone 11 के आकर्षक डिजाइन को देखा जा सकता है. इस नए iPhone के बैक में ट्रिपल रियर कैमरा बदले हुए डिजाइन के साथ ही देखा जा सकता है. आपको बता दें कि अब तक iPhone के किसी भी डिवाइस में ट्रिपल रियर कैमरा नहीं दिया गया है. पिछले दिनों लीक हुई जानकारी की मानें तो iPhone 11 और 11 Max में यह ट्रिपल रियर कैमरा सेट अप दिया जा सकता है. इस साल सितंबर में iPhone 11 को लॉन्च किया जा सकता है.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com