श्रीनगर। पुलिस बल पर पत्थरबाजी करने वाली लड़कियों में 21 साल की अफशां भी शामिल थी जिसने जवानों पर पत्थर बरसाए थे। चेहरे पर ताजा घाव साफ नजर आ रहे थे। फुटबॉल क्लब में प्रैक्टिस के दौरान उसने बताया कि उसने पत्थरबाजी की थी लेकिन वह अब भारत के लिए फुटबॉल खेलना चाहती है। खबरों के मुताबिक, अफशां कश्मीर की पहली महिला फुटबॉल कोच हैं।
21 साल की अफशां की फुटबॉल टीम में 20 लड़कियां
पत्थरबाजी में शामिल अफशां बीए सेकेंड ईयर की स्टूडेंट है और उसकी फुटबॉल टीम में 20 लड़कियां शामिल है। अफशां की गर मानें तो जब वह सोमवार को मैदान में अभ्यास कर रही थी तभी उन्होंने कुछ लड़कों को पुलिस पर पत्थऱ बरसाते देखा। इस दौरान उसकी दोस्त प्रैक्टिस के लिए आ रही थी, लेकिन पत्थरबाजी होती देख सभी वहीं रुक गईं। अफशां के मुताबिक पुलिस ने उन्हें गलत समझा जिसके बाद एक पुलिस कर्मी ने उसकी दोस्त को थप्पड़ मार दिया था। यही वजह थी कि अपनी दोस्त का साथ देने के लिए उसने पत्थरबाजी की।
वहीं, पुलिस अधिकारी के मुताबिक, लड़कियों ने समझा कि पुलिस पीछे हट गई है और उनके खिलाफ कोई जवाबी कार्रवाई नहीं करेगी, इसलिए उन्होंने पत्थर फेंकने शुरू कर दिए। उन्होंने कहा कि पुलिस और सीआरपीएफ ने संयम बरता, जिसकी वजह से किसी को ज्यादा चोट नहीं आई।