भारत का लोकप्रिय टीवी शो ये रिश्ता क्या कहलाता है में कार्तिक और नायरा की तकलीफें खत्म होने का नाम ही नहीं ले रही हैं. ऐसा लगता है जैसे कि नियति ने उनके साथ दुखों को भी बांध दिया हो. अब शो का जो नया प्रोमो आया है, उसे देखकर तो यही लगता है. प्रोमो में मनीष कार्तिक को दादी सुहासिनी की हालत का जिम्मेदार ठहराते हुए नजर आ रहा है. अब वह मानता है कि दादी को बचाने के लिए कार्तिक पास वेदिका से शादी करने के सिवाय और कोई चारा नहीं है. आइए जानते है पूरी जानकारी विस्तार से

शो में आगे दूसरी ओर नायरा कायरव के साथ वापस उदयपुर लौटने की तैयारी कर रही है. तो अब क्या होगा? क्या कार्तिक दादी को बचाने के लिए वेदिका से शादी करने के लिए तैयार हो जाएगा? नायरा को जब इस बारे में पता चलेगा तो क्या वह इस शादी को रोक पाएगी? यह तो आने वाले एपिसोड में पता चलेगा.
प्राप्त जानकारी के अनुसार फिलहाल तो दादी सुहासिनी वेदिका और कार्तिक की शादी कराने पर अड़ी हैं. जबकि वेदिका अच्छी तरह से जानती है कि कार्तिक अपनी लाइफ में उसे नायरा की जगह कभी नहीं दे पाएगा. यही सोचकर वह दादी से शादी के लिए मना कर देती है। अब आने वाले एपिसोड में पता चलेगा कि क्या ट्विस्ट आता है.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal