आज शुक्रवार को डीजल के दाम में लगातार दूसरे दिन गिरावट दर्ज की गई है। वहीं, पेट्रोल के भाव लगातार तीसरे दिन स्थिर रहे। ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने डीजल के भाव दिल्ली और मुंबई में 10 पैसे जबकि कोलकाता में छह पैसे और चेन्नई में 11 पैसे प्रति लीटर कम किए हैं।
इंडियन ऑयल की बेवसाइट के अनुसार, दिल्ली, कोलकता, मुंबई और चेन्नई में शुक्रवार को पेट्रोल के दाम पूर्ववत क्रमश: 72.90 रुपये, 75.12 रुपये, 78.52 रुपये और 75.70 रुपये प्रति लीटर बने रहे जबकि चारों महानगरों में डीजल के दाम घटकर क्रमश: 66.24 रुपये, 68.31 रुपये और 69.43 रुपये और 69.96 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं
राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली में डीजल के दाम में इस सप्ताह 45 पैसे प्रति लीटर की कमी आई है जबकि पिछले सप्ताह की वृद्धि के बाद पेट्रोल के भाव में महज छह पैसे की कटौती की गई है।
दिल्ली से सटे नोएडा में आज पेट्रोल 72.23 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है। वहीं, यहां डीजल 65.34 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है। दिल्ली से सटे ही गुरुग्राम की ही बात करें, तो यहां आज पेट्रोल 72.75 रुपये प्रति लीटर और डीजल 65.43 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है।
गौरतलब है कि 5 जुलाई को पेश हुए केंद्रीय बजट में सरकार ने पेट्रोल-डीजल पर एक्साइज ड्यूटी बढ़ा दी थी और साथ में सेस भी जोड़ा था। उसके बाद पेट्रोल 2.45 रुपये और डीजल 2.36 रुपये प्रति लीटर महंगा हो गया था। वहीं, क्रूड ऑयल की कीमतों में भी हल्की तेजी देखी जा रही है। शुक्रवार सुबह डब्ल्यूटीआई क्रूड मामूली तेजी के साथ 60.51 डॉलर प्रति बैरल के स्तर पर पहुंच गया है, जबकि ब्रेंट क्रूड 66.83 डॉलर प्रति बैरल के स्तर पर है।