आपको बता दं कि हम बात कर रहे हैं भारतीय टेस्ट टीम के सलामी बल्लेबाज मुरली विजय की, जो बहुत ही शांत स्वभाव के हैं उन्होंने क्रिकेट जगत में बहुत नाम कमाया है मुरली विजय और क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की बहुत ही अच्छी दोस्ती थी पर इनकी दोस्ती में उस समय दरार पड़ गई, जब दिनेश कार्तिक को पता चला कि उनकी बीबी का अफेयर उनके ही ख़ास दोस्त मुरली विजय से चल रहा है तो उन्हें बहुत दुःख हुआ। जिसके चलते वर्ष 2012 में दोनो के बीच तालाक हो गया।
आपकी जानकारी के लिये बता दें कि आईपीएल के एक सीजन के दौरान जब कार्तिक और विजय आईपीएल लीग के मैच खेल रहे थे तभी कार्तिक के जरिए निकिता की मुलाकात विजय से हुई थी। इस तरह कार्तिक जहां बेपरवाह होकर आईपीएल मैच खेल रहे थे वहीं उनको वाइफ से प्यार और दोस्ती में मुरली विजय से धोखा मिल रहा था।
निकिता ने कार्तिक से तलाक के पश्चात विजय से शादी कर ली।वहीं अगर कार्तिक की बात की जाये तो इन्होंने भी स्क्वैश प्लेयर दीपिका पल्लीकल से 2013 में मुलाकात हुई।इसके पश्चात वर्ष 2015 में इन दोनो ने शादी कर ली।