

तस्वीरों में आपको जो दिख रहा है वो किसी के रोंगटे खड़े कर सकता है. आप साफ देख सकते हैं कि कैसे एक सांप ने एक चूहे को मुंह में दबा रखा है और उसे अंदर खींच रहा है.

उससे भी डरावनी बात ये है कि ये तस्वीरें किसी जंगल या ऐसी जगह की नहीं है जहां आम तौर पर सांप या जानवर पाए जाते हैं. बल्कि ये किसी परिवार के एक ऐसे कमरे की हैं जिसमें एसी लगा हुआ है और ये सांप उसके अंदर से निकलकर चूहे को दबोच ले गया. सोचिए ऐसे घरों में रह रहा परिवार कितना सुरक्षित है.

वैसे तो वीडियो पोस्ट करने वाले ने इसकी कोई जानकारी नहीं दी है कि वीडियो कहां की है और किसने रिकॉर्ड की है. लेकिन दिल दहलाने वाली बात ये है कि एसी जैसी जगह में भी सांप घुसा हो सकता है. इससे एक संदेश तो ये भी मिलता है कि हमें घर के हर कोन के लेकर सतर्क रहना चाहिए क्योंकि क्या पता कब किस कोने से क्या निकल आए. आप इन तस्वीरों से जुड़ा वीडियो नीचे देख सकते हैं.

Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal