गर्मियों में पसीना बहुत ज्यादा आता है। जिससे दाद, खाज-खुजली की समस्या होने लगती है। एक गंभीर चर्म रोग है। इस रोग में त्वचा पर
लाल लाल गोल निशान दिखाई देते हैं जिनका आकार रिंग की तरह होता है। अगर समय से इस पर ध्यान नहीं दिया गया तो यह त्वचा पर अपनी जड़ें जमा लेता है।
अपनाएं ये घरेलू उपाय- नींबू के टुकड़े को काटकर दाद पर मलने से दाद की खुजली कम हो जाती है और थोड़े ही दिनों में दाद बिल्कुल मिट जाता है। इसको शुरूआत में दाद पर लगाने से कुछ जलन सी महसूस होती है। केले का गूदा मसलकर उसमें नींबू का रस मिला लें और दाद पर लगा दें, कुछ दिनों के नियमित प्रयोग से दाद समाप्त हो जाएगा। थोड़ी से मुलतानी मिट्टी दो से तीन चम्मच गुलाब जल में मिलाकर इसका लेप लगाने से खुजली दूर होती है। सुपारी को पानी के साथ घिसकर लेप करने से उकवत, और चकत्ते आदि रोग दूर हो जाते हैं। नारियल का तेल दाद को ठीक करने में बहुत उपयोगी है। जब आपके सर की जड़ो में इन्फेक्शन हुआ हो तो ये एक बहुत बेहतरीन तरीका है।