महाराष्ट्र के एक शख्स पर पुलिस ने अपनी ही पत्नी की हत्या का आरोप लगाकर गिरफ्तार कर लिया। इस शख्स ने कथित तौर पर अपना जुर्म कबूल भी कर लिया। लेकिन पुलिस के होश तब उड़ गए, जब इस शख्स की जिंदा पत्नी लौट आई। ऐसे में पुलिस ने तुरंत इस शख्स को रिहा कर दिया और मामला वापस ले लिया। लेकिन नागपुर पुलिस के द्वारा हुई इस लापरवाही पर अब राजनीति शुरू हो गई है। नागपुर के एक कांग्रेस नेता ने इस पर विपक्ष से जवाब मांगा है।
शिल्पा के घर छोड़ने के कुछ दिनों बाद ही पुलिस को एक सिर कटी महिला की लाश सतरापुर के बोंदरी गांव में मिली थी। दीपक की पत्नी लापता थीं और पुलिस को उसके फोन का लोकेशन भी लाश के आसपास मिला था। ऐसे में पुलिस का पहला शक दीपक पर ही गया। फिर क्या था पुलिस ने महिला की सिर कटी लाश को शिल्पा मानकर दीपक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।