बजट होटल रूम मुहैया कराने वाली कंपनी OYO रूम्स लगभग पांच हजार लोगों की नियुक्ति करने जा रही है। इक्नॉमिक टाइम्स ने अपनी एक खबर में यह दावा किया है कि आगामी आठ महीनों के अंदर कंपनी लगभग 5 हजार लोगों की नियुक्ति करेगी। यह नियुक्तियां सेल्स, मार्केटिंग, टेक्नॉलिजी और हॉस्पिटैलिटी जैसे क्षेत्रों में की जाएगी। खबर के मुताबिक कंपनी आउटसोर्सिंग के जरिए अपना हाइरिंग प्रॉसेस शुरू करेंगी। हाल ही में इसी हफ्ते कंपनी ने एक आरपीओ कंपनी के साथ करार किया है। खबर के मुताबिक आरपीओ कंपनी का नाम PeopleStrong है। इस मल्टि-मिलियन डॉलर कंपनी के साथ OYO ने लगभग सात साल का करार किया है। बता दें गुरुग्राम स्थित कंपनी OYO रूम्स लोगों को बजट होटल-रूम्स मुहैया कराने के लिए जानी जाती है।

वहीं खबर के मुताबिक पीपल स्ट्रॉन्ग के सह-संस्थापक शेली सिंह ने ईटी से बातचीत में कहा है कि कंपनी ने OYO के साथ एक करार किया है लेकिन इससे ज्यादा जानकारी हम नहीं दे सकते। बता दें पहले भी एक खबर सामने आई थी कि OYO अपने कारोबारी इन्ट्रेस्ट्स को बढ़ाना चाहता है। इसी महीने OYO के संस्थापक रितेश अग्रवाल ने कहा था कि कंपनी देशभर में लगभग 200 टाउनहॉल होटल को लाने का विचार कर रही है। 2017 में इनमें से लगभग 60 होटल दक्षिणी भारत के लगभग 7 शहरों में लाए जाएंगे। वहीं ओयो की तरफ से बीते साल अगस्त महीने में यह बताया गया था कि उनके पास 70,000 से ज्यादा कमरे हैं। ये कमरे भारत के 200 से ज्यादा शहरों में मौजूद हैं और इसमें से ज्यादातर मेट्रो शहरों में हैं।
वहीं बीते साल ही OYO रूम्स ने भारत में अविवाहित जोड़ों को भी बिना किसी परेशानी के रूम्स बुक करने की सुविधा देने की घोषणा की थी। शादी से पहले रिलेशन में रह रहे लोगों को साथ वक्त बिताने के लिए OYO रूम्स की तरफ से कमरा नहीं मिलता था लेकिन बीते साल अगस्त महीने में कंपनी ने इस सर्विस की शुरुआत की थी। ओयो रूम्स को जापान की जानी-मानी कंपनी सॉफ्टबैंक से पैसा मिलता है। बीते साल ही कंपनी को सॉफ्टबैंक से 62 मिलियन डॉलर का फंड मिला था।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal