बॉलीवुड के कई सितारे हॉलीवुड का रुख कर रहे हैं. बॉलीवुड की एक्ट्रेस की बात करें तो दीपिका पादुकोण और प्रियंका चोपड़ा हॉलीवुड में कदम रख चुकी हैं वहीं कुछ और एक्ट्रेस भी वहां जाने की फ़िराक में हैं.

ऐसे में हाल ही ये खबर आई है कि एक्ट्रेस डिंपल कपाडिया भी बॉलीवुड में नज़र आने वाली हैं. हॉलिवुड की ‘डनकर्क’, ‘इंटर्सटेलर’ और ‘द डार्क नाइट’ जैसी मशहूर फिल्में बना चुके डायरेक्टर क्रिस्टफर नोलन अपनी अगली फिल्म पर काम करने वाले हैं.
क्रिस्टफर अपनी इस नई फिल्म में बॉलिवुड ऐक्ट्रेस डिंपल कपाड़िया को लेने जा रहे हैं. इस फिल्म का टाइटल ‘टेनेट’ होगा और इसे वार्नर ब्रदर्स प्रड्यूस कर रहे हैं. हाल ही में वार्नर ब्रदर्स ने फिल्म के नाम के साथ ही यह घोषणा की है. इस फिल्म की शूटिंग पहले ही शुरू हो चुकी है. बता दें, डिंपल के अलावा फिल्म में रॉबर्ड पैटिसन, जॉन डेविड वॉशिंगटन, माइकल केन, केनेथ ब्रैनग, ऐरॉन टेलर जॉनसन, क्लीमेंस पोसी और एलिजाबेथ डेबिकी प्रमुख भूमिकाओं में दिखाई देंगे. यह एक एक्शन फिल्म होगी जो जासूसी की दुनिया पर आधारित होगी. फिल्म का स्क्रीनप्ले क्रिस्टफर नोलन ने ही लिखा है. इस फिल्म की शूटिंग 7 अलग-अलग देशों में होगी और इसे 17 जुलाई 2020 को रिलीज किया जाएगा. अब फैन्स को इस बात को जानने का बेसब्री से इंतजार है कि फिल्म में डिंपल कपाड़िया का क्या रोल होगा.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal