‘येलो वेस्ट’ से जुड़े हजारों लोगों ने किया विरोध प्रदर्शन पेरिस हवाई अड्डे पर…

फ्रांस में ‘येलो वेस्ट’ प्रदर्शन शनिवार को 25वें सप्ताह में पहुंच गया लेकिन प्रदर्शन कर रहे लोगों की संख्या में काफी कमी आई है. वहीं इस महीने की शुरुआत में इस प्रदर्शन में हजारों लोगों ने हिस्सा लिया था.

 

‘चार्ल्स डे गौल हवाईअड्डे’ पर निजीकरण की योजनाओं के खिलाफ हजारों लागों ने प्रदर्शन किया. फ्रांस के अनेक शहरों और पेरिस में प्रदर्शन हुए जहां नाइस, मार्सिले और लियोन में पर्यावरणविद सहित ‘येलो वेस्ट’ प्रदर्शनकारी बड़ी संख्या में शामिल हुए. फ्रांस मीडिया की खबरों के अनुसार गृहमंत्रालय के आकलन के मुताबिक पेरिस में 2600 लोग तीन कार्यक्रमों में शामिल हुए वहीं फ्रांस में 18,900 लोग शामिल हुए. यूरोपीय संघ की संसद के लिए फ्रांस प्रतिनिधियों के 26 मई को होने वाले चुनाव में ‘येलो वेस्ट’ के अनके उम्मीदवार दौड़ में हैं. ईंधन कर में वृद्धि के विरोध में देश में 17 नवंबर से प्रदर्शन शुरू हुए थे लेकिन बाद में इनमें मैक्रों का व्यापार समर्थित एजेंडा और सरकार चलाने के तरीके के प्रति विरोध भी शामिल हो गया था.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com