कोरोना वायरस का संकट देश के लगभग हर हिस्से में फैल चुका है. इस मुसीबत के वक्त में भी धोखेबाजों की कोई कमी नहीं है.
उत्तर प्रदेश के मेरठ शहर से ऐसा ही एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां सिर्फ 2500 रुपये की कीमत पर एक अस्पताल नेगेटिव कोविड-19 रिपोर्ट देने के लिए तैयार है.
दरअसल, बीते कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. ये मेरठ के एक नर्सिंग होम का है, जिसमें सिर्फ 2500 रुपये देकर कोई भी व्यक्ति नेगेटिव कोरोना टेस्ट रिपोर्ट ले सकता है. वीडियो के वायरल होने के बाद प्राइवेट अस्पताल का लाइसेंस रद्द कर दिया गया है.
मेरठ के चीफ मेडिकल ऑफिसर के द्वारा अब अस्पताल के खिलाफ जांच की जा रही है, जबकि एक केस भी दर्ज कर दिया गया है.
मेरठ के सीएमओ के मुताबिक, अस्पताल के द्वारा नेगेटिव रिपोर्ट दी जा रही थी. इसकी मदद से लोग आसानी से किसी दूसरी बीमारी का इलाज या ऑपरेशन करवा सकते थे.
वायरल वीडियो में कुछ लोगों का ग्रुप अस्पताल के स्टाफ से नेगेटिव कोविड रिपोर्ट देने की मांग करता है. इसमें कुछ लोग अस्पताल के कर्मचारी को दो हजार रुपये दे रहे हैं और बाकी 500 रुपये रिपोर्ट मिलने पर देने की बात कह रहे हैं.
इस मामले के बारे में मेरठ के डीएम अनिल ढींगरा ने समाचार एजेंसी ANI से बात की. अनिल ढींगरा ने बताया कि मेरठ का एक वीडियो वायरल हुआ है, उस मामले में केस दर्ज किया गया है.
साथ ही नर्सिंग होम का लाइसेंस भी रद्द कर दिया गया है. डीएम ने कहा कि नर्सिंग होम सील किया जा चुका है, अगर इस तरह की हरकत कहीं और की गई तो सख्त एक्शन लिया जाएगा.
आपको बता दें कि मेरठ उत्तर प्रदेश के उन शहरों में शामिल है, जहां पर कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़े हैं.
अबतक जिले में 1200 से अधिक केस सामने आ चुके हैं. यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को मेरठ मंडल पर फोकस करने को कहा है.