उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने शनिवार देर शाम 12 आईपीएस (IPS) अफसरों के तबादले कर दिए हैं. इसी कड़ी में रामपुर के एसपी संतोष कुमार मिश्रा को हटाते हुए उन्हें पुलिस अधीक्षक पुलिस मुख्यालय प्रयागराज बनाया गया. वहीं, शगुन गौतम को पुलिस अधीक्षक रामपुर के पद पर भेजा गया है, जबकि विश्वजीत महापात्रा को पुलिस महानिदेशक विशेष जांच उत्तर प्रदेश लखनऊ, सुनील कुमार गुप्ता को अपर पुलिस महानिदेशक दूरसंचार लखनऊ, रवि जोसेफ को अपर पुलिस महानिदेशक जीएसओ लखनऊ बनाए गए हैं.
ज्योति नारायण को पुलिस महानिरीक्षक कानून-व्यवस्था, एन रविंद्र को पुलिस महानिदेशक प्रोविजनिंग एवं बजट, विजय प्रकाश को पुलिस महानिरीक्षक फायर सर्विस उत्तर प्रदेश, धर्मवीर को पुलिस महानिरीक्षक होमगार्ड लखनऊ, मनोज कुमार सोनकर को सेनानायक आठवीं बटालियन पीएसी मेरठ और सूर्यकांत त्रिपाठी को सेनानायक 44 वीं बटालियन पीएससी मेरठ की जिम्मेदारी सौंपी गई है.
इससे पहले 22 फरवरी को यूपी सरकार ने पांच आईपीएस अफसरों के तबादले किए थे. जहां मथुरा के एसएसपी शलभ माथुर को DIG विशेष जांच प्रकोष्ठ, आईपीएस गौरव ग्रोवर को मथुरा का नया एसएसपी बनाया गया है. योगी सरकार ने मुनिराज को अलीगढ़ का नया एसएसपी बनाया है, जबकि आकाश कुलहरी को DIG पीएसी मुख्यालय लखनऊ भेजा गया है. इसके साथ ही विपिन मिश्रा को एसपी बहराइच जिम्मेदारी सौंपी गई है