यूपी में हिंसा करने वाले 51 लोगों से 28.27 लाख की वसूली होगी: योगी सरकार

उत्तर प्रदेश के मेरठ में नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के विरोध में 20 दिसंबर 2019 को शहर में उपद्रव और हिंसा करने वाले 51 लोगों से 28.27 लाख की वसूली होगी. इन सभी उपद्रवियों को नोटिस जारी कर दिया गया है. इस हिंसा में उपद्रवियों ने सरकारी और निजी संपत्ति को काफी नुकसान पहुंचाया था. पुलिस चौकी भी फूंक दी गई थी.

शासन ने निर्देश दिए हैं कि नुकसान की भरपाई उपद्रवियों से की जाएगी. मेरठ जिला प्रशासन ने सभी विभाग के साथ बैठक के बाद हिंसा में हुई क्षति का आंकलन कराया था, जिसके बाद सभी आरोपियों को वसूली के नोटिस रिसीव करा दिए गए थे.

मेरठ के अपर जिला अधिकारी नगर अजय कुमार तिवारी ने बताया कि पहले 134 लोग चिन्हित किए गए थे. उसके बाद 85 और लोग चिन्हित किए गए.

इन सबको नोटिस भेजा गया और अब इन सबमें से 51 लोगों के नाम फाइनल किए गए हैं, जिनको साक्ष्य और सबूतों के आधार पर हिंसा में हुए नुकसान की भरपाई का नोटिस जारी कर दिया गया है.

इन 51 लोगों से 28.27 लाख की वसूली की जाएगी. हालांकि, पहले लगभग 40 लाख के नुकसान की बात आई थी, लेकिन अपर जिला अधिकारी नगर अजय कुमार तिवारी का कहना है कि एक सड़क को दो विभागों ने अपने-अपने नुकसान में जोड़ लिया था. बाद में उसको एक विभाग ने निकल दिया जिसके बाद नुकसान का आंकड़ा 28.27 लाख हो गया है.

वहीं, अपर जिलाधिकारी नगर अजय कुमार तिवारी से जब पूछा गया कि क्या इन लोगों के पोस्टर भी लखनऊ की तर्ज पर चौराहों पर लगाए जाएंगे, तो उन्होंने अभी ऐसी किसी जानकारी होने से इंकार कर दिया है.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com