उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले मे थाना गंगोह पुलिस ने भाजपा का झंडा गाड़ी में लगाकर शराब की तस्करी करने वालों को गिरफ्तार कर लिया है। इनके पास से अंग्रेजी शराब की 45 पेटी बरामद हुई हैं। अपर पुलिस अधीक्षक संजय सिह ने शनिवार (6 मई) को बताया कि थाना गंगोह पुलिस ने शुक्रवार देर रात भाजपा का झंडा लगाकर तेज गति से आ रही एक सफारी गाडी को रोक लिया। इस गाड़ी पर आगे की ओर लगी नम्बर प्लेट फर्जी थी जबकि पीछे असली नम्बर प्लेट थी। गाड़ी की चैकिंग के दौरान उसमें से 45 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद हुई।
पकड़े गए दोनों अभियुक्तों- राजीव कुमार पुत्र जयपाल और करनेल पुत्र रामसिंह निवासी करनाल ने पूछताछ के दौरान बताया कि यह शराब करनाल निवासी लाला ने उन्हें देवबंद पहुंचाने के लिये दी है। वही हरियाणा से उत्तरप्रदेश मे शराब पहुंचाता है। संजय सिंह ने बताया कि पुलिस लाला की गिरफ्तारी की तैयारी कर रही है। पुलिस ने गाड़ी और शराब दोनों जब्त कर ली हैं और दोनों अभियुक्तों को आज जेल भेज दिया गया है।
आपको बता दें कि हाल ही में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अवैध तरीके से शराब की बिक्री पर रोक लगाने के लिए आबकारी विभाग को निर्देश दिया था। साथ ही उन्होंने सुप्रीम कोर्ट के आदेश का हवाला देते हुए कहा था कि 8,544 शराब की दुकानों को शहर की बस्ती, शैक्षणिक संस्थान, धार्मिक स्थलों एवं चिकित्सालयों से निर्धारित दूरी पर ही खोलने दिया जाए। उन्होंने कहा, ‘‘वृन्दावन, अयोध्या, चित्रकूटधाम, मिश्रिख नैमिषारण्य, पीरान कलियर, देवा शरीफ तथा देवबन्द के धार्मिक स्थलों में पूर्ण मद्यनिषेध का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित न होने पर सम्बन्धित लापरवाह अधिकारियों को चिन्हित कर दण्डित किया जाये।’