उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने रविवार देर शाम को बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है। योगी सरकार ने यूपी में आधा दर्जन जिलों के डीएम बदले गए हैं। रायबरेली और प्रतापगढ़ के डीएम हटाए गए, साथ ही महाराजगंज, कासगंज, फतेहपुर और प्रतापगढ़ के भी डीएम बदले गए हैं।
- यूपी में आधा दर्जन जिलों के डीएम बदले गए
- रायबरेली और प्रतापगढ़ के डीएम हटाए गए
- महाराजगंज और कासगंज के डीएम भी बदले गए
- फतेहपुर, प्रतापगढ़ के भी डीएम बदले गए
- संजीव रंजन प्रतापगढ़ के नए डीएम बने
- हर्षिता माथुर रायबरेली की नई डीएम
- पवन अग्रवाल सिद्धार्थनगर के डीएम बनाए गए
- सुधा वर्मा कासगंज की नई डीएम बनाई गईं
- प्रतापगढ़ डीएम प्रकाश चंद्र प्रतीक्षारत किए गए
- माला श्रीवास्तव निदेशक भूतत्व,खनिकर्म बनीं
- अनुज मलिक मुख्य कार्यपालक अधिकारी गोरखपुर प्राधिकरण
- IAS रोशन जैकब से निदेशक खनन का चार्ज हटा
- अब सिर्फ कमिश्नर लखनऊ रहेंगी रोशन जैकब
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal