उत्तर प्रदेश के कुछ जिले में मौसम का मिजाज बदल गया। अचानक तेज हवाओं के साथ धूल भरी आंधी चली। दिन में घना अंधेरा छा गया। आंधी के साथ बारिश हो रही है। वहीं इस तेज आंधी से किसानों के चेहरे मुरझा गए हैं। आम की फसल को भारी नुकसान हुआ है।

रविवार की दोपहर करीब 12 बजे प्रदेश के गाजियाबाद. नोएडा, हापुड़, मेरठ, सहारनपुर और शामली समेत कई जिलों में अचनाक तेज और धूलभरी आंधी चलने लगी। जिसके बाद बारिश भी हुई। इसके कारण कई इलाकों की बिजली भी गुल हो गई।
बागपत में भी सुबह से ही मौसम का मिजाज बिगड़ गया। यहां धूल भरी आंधी के साथ हल्की बूंदाबांदी भी हुई। बिजली आपूर्ति बाधित हो गई है। तेज आंधी के साथ बारिश भी हो रही है।
मुरादाबाद और आसपास के जिलों में तेज आंधी के साथ जोरदार बारिश हुई। काले बादलों से दिन में ही रात जैसा नजारा हो गया। आंधी की वजह से आम की फसल को काफी नुकसान हुआ है। इसके अलावा गजरौला मे तेज आंधी के साथ बारिश हुई।
हालांकि मौसम विभाग ने प्रदेश के कुछ इलाकों में आज धूल भरी आंधी-अंधड़ चलने की चेतावनी पहले ही जारी कर दी थी। आंधी-अंधड़ के दौरान गरज-चमक के साथ बौछारें और कुछ स्थानों पर ओले पड़ने की भी बात कही गई है।
आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के मौसम विज्ञानियों के मुताबिक, देश के उत्तरी इलाकों में सक्रिय हो रहे एक पश्चिमी विक्षोभ के चलते मौसमी गतिविधियां अगले तीन-चार दिनों तक प्रदेश के कई इलाकों में रुक-रुक कर बदलाव से रूबरू कराती रहेंगी। इस दौरान कई जगह तेज धूल भरे अंधड़ और हल्की-मध्यम बारिश के आसार हैं।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal