यूपी में कोरोना संक्रमितों की संख्या 74,128 पहुंची, अब 27,934 एक्टिव केस

उत्तर प्रदेश में जैसे-जैसे कोरोना वायरस के संक्रमण की जांच की रफ्तार बढ़ रही है, तो संक्रमितों की संख्या में भी तेजी आई है। पिछले चौबीस घंटों के दौरान राज्य में 3,490 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसी के साथ प्रदेश में कोरोना मरीजों की कुल संख्या अब 74,128 पहुंच गई, जबकि 44,520 रोगी ठीक भी हो चुके हैं। ठीक होने वालों का औसत 60 फीसद है। प्रदेश में अब एक्टिव केस 27,934 हो गए हैं, जबकि कुल 20 लाख 33 हजार 89 लोगों की कोरोना जांच कराई जा चुकी है।

उत्तर प्रदेश में पिछले चौबीस घंटों के दौरान 91,830 नमूनों की जांच की गई तो 3,490 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। यानी जांचे गए नमूनों में से केवल चार फीसद में ही कोरोना संक्रमण पाया गया। यह अब तक एक दिन में मिले कोरोना रोगियों की दूसरी सबसे बड़ी संख्या है। इससे पहले सोमवार को 3,578 कोरोना मरीज मिले थे और 1,06,962 लोगों की कोरोना जांच की गई थी। वहीं, मंगलवार को कुल 41 लोगों ने कोरोना संक्रमण के कारण दम तोड़ दिया, जिन्हें मिलाकर कोरोना संक्रमण से दम तोड़ने वालों का आंकड़ा 1497 पर पहुंच गया है। जिन 41 लोगों की मौत हुई उनमें बरेली व वाराणसी में छह-छह, कानपुर में पांच, लखनऊ में तीन, बस्ती, हरदोई, मुरादाबाद और प्रयागराज में दो-दो व झांसी, गोरखपुर, संभल, सहारनपुर, रामपुर, शाहजहांपुर, संतकबीरनगर, उन्नाव, मैनपुरी, सुल्तानपुर, फर्रुखाबाद, बलरामपुर और अंबेडकरनगर का एक-एक व्यक्ति शामिल है।

कैबिनेट मंत्री के परिवार के लोग कोरोना पॉजिटिव : यूपी सरकार में कैबिनेट मंत्री सतीश महाना के परिवार में कोरोना संक्रमण पहुंच गया है। कानपुर स्थित उनके निवास स्थान में परिवार के छह सदस्य कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। परिवार के सभी सदस्यों क्वारंटाइन किया गया है।

जुलाई में 13 लाख नमूनों की हुई जांच तो मिले 51230 रोगी : यूपी में जुलाई में कोरोना वायरस की जांच में दोगुनी से लेकर चार गुना तक वृद्धि की गई। मार्च से जून तक 7,27,793 नमूनों की जांच हुई थी, जबकि जुलाई के सिर्फ 28 दिनों में 13,05,296 नमूनों की जांच की गई। इस तरह अब तक कुल 20,33,089 नमूने जांचे जा चुके हैं। कोरोना संक्रमण की जांच बढ़ने से 51,230 नए रोगी सामने आए। यानी 13 लाख नमूनों की जांच हुई तो इसमें से केवल चार फीसद की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। 30 जून तक प्रदेश में कुल 23,070 रोगी थे, जो अब बढ़कर 74,128 हो गए हैं।

एक्टिव केस में प्रदेश में टॉप पर लखनऊ : लखनऊ 3716 एक्टिव केस के साथ उत्तर प्रदेश में टॉप पर है। वहीं कानपुर 2154 एक्टिव केस के साथ दूसरे और वाराणसी 1473 एक्टिव केस के साथ तीसरे स्थान पर है। इसी प्रकार चौथे स्थान पर बरेली में 1165 और पांचवें स्थान पर प्रयागराज में 996 एक्टिव केस हैं।

पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के चचेरे भाई संक्रमित : पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के चचेरे भाई व जिला पंचायत अध्यक्ष अभिषेक यादव उर्फ अंशुल यादव कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इटावा में मंगलवार शाम को आई उनकी रिपोर्ट में उन्हें संक्रमित पाया गया है। अंशुल यादव ने बताया कि वह 26 जुलाई को दिल्ली से वापस लौटे थे। उनके गले में संक्रमण था, जिसके कारण उन्होंने मंगलवार की सुबह जिला अस्पताल से एंटीजन टेस्ट कराया था। रिपोर्ट शाम को पॉजिटिव आई है। उन्होंने अपने आपको जिला पंचायत के आवास में क्वारंटाइन किया है।उन्होंने बताया कि मौसम के बदलाव के कारण उनके गले में अक्सर संक्रमण हो जाता है। डाक्टरों द्वारा दी गई गाइड लाइन का वे पालन कर रहे हैं।

अयोध्या में एडीएम सहित मिले 63 कोरोना संक्रमित : अयोध्या जिले में कोरोना के रोगियों के मिलने की रफ्तार बढ़ रही है। मंगलवार देर शाम आई रिपोर्ट में कुल 63 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इनमें एडीएम प्रशासन भी शामिल हैैं। वहीं, एक अधिकारी के ड्राइवर की भी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जिसके बाद उन्होंने स्वयं को क्वारंटाइन कर लिया है। सीएमओ डॉ. घनश्याम सिंह ने बताया कि सभी संक्रमितों को इलाज के लिए कोविड चिकित्सालयों में भेजने की व्यवस्था की जा रही है। इसके साथ ही लक्षण रहित मरीजों को होम आइसोलेशन में रखकर निगरानी की जा रही है।

लखनऊ में मिले 247 संक्रमित : यूपी में बीते 24 घंटे में नए मिले 3490 मरीजों में लखनऊ में 247, नोएडा में 114, गाजियाबाद में 83, कानपुर में 268, वाराणसी में 138, मेरठ में 24, झांसी में 81, प्रयागराज में 125, बरेली में 335, गोरखपुर में 94, आगरा में 17, जौनपुर में 191, मुरादाबाद में 109, बलिया में 24, बुलंदशहर में छह, अलीगढ़ में 33, हापुड़ में सात, बाराबंकी में 18, गाजीपुर में 47, हरदोई में 34, संभल में 38, अयोध्या में 52, देवरिया में 76, सहारनपुर में 41, चंदौली में 70, रामपुर में 46, मथुरा में 28, शाहजहांपुर में 18, बस्ती में 39, संतकबीरनगर में 27, मुजफ्फरनगर में 30, आजमगढ़ में 46, फीरोजाबाद में 17, उन्नाव में 37, मैनपुरी में 15, कन्नौज में 12, सिद्धार्थनगर में 29, बिजनौर में पांच, इटावा में 19, बागपत में 10, सुल्तानपुर में 31, महाराजगंज में 30, अमरोहा में 64, कुशीनगर में 15, गोंडा में 53, पीलीभीत में 24, रायबरेली में 14, मीरजापुर में 35, सोनभद्र में 23, भदोही में 21, लखीमपुर खीरी में 101, फर्रुखाबाद में 20, मऊ में छह, शामली में 13, अमेठी में 11, फतेहपुर में 15, बहराइच में 27, कासगंज में 14, बदायूं में नौ, सीतापुर में 75, औरैय्या में 15, जालौन में 19, कौशांबी में आठ, एटा में 30, प्रतापगढ़ में 36, ललितपुर में 20, बांदा में 19, हमीरपुर में आठ, हाथरस में पांच, महोबा में 13, बलरामपुर में 25, चित्रकूट में 32, कानपुर देहात में चार, अंबेडकर नगर में एक और श्रावस्ती में चार नए रोगी मिले हैं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com