यूपी में कोरोना का कोहराम: KGMU के वाईस चांसलर के बाद अब चीफ मेडिकल सुपरिटेंडेंट भी हुए कोरोना पॉजिटिव

यूपी में कोरोना वायरस का संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है. दिनों-दिन मरीजों की संख्या में इजाफा देखा जा रहा है. लखनऊ में मरीजों की तादाद में बढ़ोतरी जारी है. यहां तक कि लखनऊ में केजीएमयू अस्पताल का प्रशासन भी कोरोना की चपेट में आ गया है. केजीएमयू के वाईस चांसलर के बाद अब चीफ मेडिकल सुपरिटेंडेंट भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.

लखनऊ स्थित केजीएमयू के वाइस चांसलर बिपिन पुरी के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद चीफ मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉ एसएन शंखवार भी पॉजिटिव पाए गए हैं. इसके अलावा केजीएमयू के चिकित्सा अधीक्षक एमएस ओझा भी पॉजिटिव हैं. उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. माइक्रोबॉयोलॉजी विभाग की हेड डॉ अमिता जैन भी पॉजिटिव पाई गई हैं.

केजीएमयू के रजिस्ट्रार यानी कि कुलसचिव आशुतोष द्विवेदी, चीफ मेडिकल सुपरिटेंडेंट एसएन शंखवार, मेडिकल सुपरिटेंडेंट बाल कृष्ण ओझा, क्रिटिकल केयर मेडिसिन के एचओडी अविनाश अग्रवाल, कैजुअलिटी मेडिकल ऑफिसर धीरेंद्र पटेल, माइक्रोबायोलॉजी विभागाध्यक्ष अमिता जैन कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. जानकारी के मुताबिक माइक्रोलॉजी विभाग के कुल 17 कर्मचारी कोरोना वायरस से ग्रसित पाए गए हैं.

बता दें, यूपी में कोरोना संक्रमण के पुष्ट मामलों की संख्या 1,77,239 तक पहुंच गई है, जबकि 1,26,257 मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं. यूपी में कोरोना से मृतकों का आंकड़ा 2797 तक पहुंच गया है. पूरे देश की जहां तक बात है तो कोरोना से संक्रमितों की संख्या 30 लाख के करीब पहुंच गई है. वहीं, 22 लाख से ज्यादा लोग इस महामारी से ठीक होकर घर पहुंच गए हैं. भारत में 55,794 हजार कोरोना मरीज अपनी जान गंवा चुके हैं.

यूपी में कई मंत्री कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं. अभी हाल में दो मंत्रियों की मौत कोरोना के कारण हो गई. इनमें चेतन चौहान और वरुण कमल रानी का नाम है. वरुण रानी योगी आदित्यनाथ सरकार में प्राविधिक शिक्षा मंत्री थीं जबकि चेतन चौहान होमगार्ड मंत्री थे.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com