यूपी में अब पड़ेगी कड़ाके की ठंड, आज 30 जिलों में शीतलहर की चेतावनी

उत्तर प्रदेश में अब शीतलहर का सिलसिला शुरू हो गया है। जिसकी वजह से यहां पर कड़ाके की ठंड पड़ने वाली है। आज यानी शनिवार को मौसम विभाग ने 30 से ज्यादा जिलों के लिए शीतलहर की चेतावनी जारी की है। इसके अलावा, तराई क्षेत्रों में अत्यधिक ठंड और पाले की स्थिति बन सकती है। शुक्रवार को राज्य के पश्चिमी इलाकों में रात का तापमान 5 से 7 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया। जिसकी वजह से लोग ठंड से कांपने लगे।

15 दिसंबर के बाद चलेगी पुरवाई हवा
मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले दिनों में शीतलहर की स्थिति बनी रहेगी, और तापमान में और गिरावट हो सकती है। वहीं, अयोध्या में शुक्रवार को सबसे कम तापमान 4.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। दिन में धूप रही, लेकिन फिर भी पूर्वी और तराई क्षेत्रों में जबरदस्त ठंड महसूस हुई। लखनऊ के आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के अनुसार, अगले दो दिनों में मौसम में हल्का सा बदलाव आ सकता है और रात के तापमान में मामूली वृद्धि हो सकती है। 15 दिसंबर के बाद पुरवाई हवा चलेगी, जिससे कोहरा भी बढ़ सकता है।

इन इलाकों में है पाला पड़ने की संभावना
मौसम विभाग ने प्रदेश के देवरिया, गोरखपुर, संतकबीरनगर बस्ती कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, बहराइच, अमेठी, सुल्तानपुर अयोध्या, अम्बेडकरनगर, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत व आसपास के इलाकों में पाला पड़ने की संभावना जताई है।

इन जिलों में है शीत लहर की चेतावनी
विभाग ने यूपी के आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संतकबीरनगर, बस्ती, कुशीनगर महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, बाराबंकी, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अम्बेडकर नगर, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, गाजियाबाद, हापुड, गौतम बुद्ध नगर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर व आसपास के इलाकों में शीतलहर की चेतावनी जारी की है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com