यूपी: बिजली के पुराने बिल होंगे माफ, सीएम योगी के मंत्री ने दिए ये संकेत…

बिजली उपभोक्ताओं के लिए खुशखबरी है। उनके पुराने बकाया बिल माफ हो सकते हैं। आगरा के प्रभारी एवं पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने ये संकेत दिए हैं। यदि ऐसा होता है, तो आगरा के बड़ी संख्या में उपभोक्ताओं को फायदा मिलेगा।

दक्षिणांचल का पुराना बकाया वसूलने के लिए टोरंट नोटिस भेज रही है। परिजनों को नए कनेक्शन नहीं मिल रहे हैं। ऐसे उपभोक्ताओं के पुराने बिलों का बकाया अब माफ हो सकता है। सोमवार को प्रभारी एवं पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने बैठक में इस पर संकेत दिया। उन्होंने डीएम को इस बारे में प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए।

टोरंट पावर पर 2008-09 से दक्षिणांचल का करीब 2200 करोड़ रुपये बकाया है। पुराने उपभोक्ताओं को बकाया वसूली के नोटिस भेजे जा रहे हैं। भाजपा विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल ने यह समस्या प्रभारी मंत्री के समक्ष रखी। कहा कि बाबा पर बकाया था, अब पौत्र को कनेक्शन नहीं मिल रहा। 40 साल पुराने रिकाॅर्ड मांगे जा रहे हैं। ये तो उत्पीड़न है।

पर्यटन मंत्री ने डीएम से कहा कि ऐसे पुराने उपभोक्ताओं को चिह्नित कर बिल माफी का प्रस्ताव बनाएं। मुख्यमंत्री से चर्चा के बाद शासन स्तर पर निर्णय लिया जाएगा। टोरंट पावर की ओर से घरेलू व व्यावसायिक उपभोक्ताओं को एक से तीन किलो वॉट कनेक्शन देने में उदारता बरतने की मांग भी उठी।

पीड़ितों का बांटा मुआवजा
इससे पहले सर्किट हाउस में पर्यटन मंत्री ने दैवीय आपदा से प्रभावित 43 लोगों को 11.26 लाख रुपये मुआवजा बांटा। बेसिक शिक्षा विभाग के स्कूल भवनों, स्मार्ट क्लास, लैब, डिजिटल लाइब्रेरी लोकार्पण समारोह का लखनऊ से प्रसारण हुआ। अभिभावकों के खातों में डीबीटी हस्तांतरित की गई। निपुण विद्यालयों को प्रमाणपत्र वितरित किए। फिर एक और बैठक में उन्होंने विकास कार्यों व कानून व्यवस्था की समीक्षा की।

हेलिकॉप्टर कंपनी को नोटिस
ब्रज हवाई दर्शन कराने वाली हेलिकॉप्टर कंपनी को पर्यटन विभाग ने नोटिस थमाया है। दिसंबर 2024 में बटेश्वर से मुख्यमंत्री ने हेलीकॉप्टर सेवा का उद्घाटन किया था, लेकिन डेढ़ साल बाद भी हेलिकॉप्टर नहीं उड़ पाए। शिवाजी म्यूजियम के संबंध में मंत्री ने कहा दिसंबर 2025 तक म्यूजियम तैयार हो जाएगा। 198 करोड़ रुपये बजट स्वीकृत हो चुका है। कोठी मीना बाजार मैदान पर भी शिवाजी स्मारक के लिए भूमि अधिग्रहण होगा।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com