घर थाना क्षेत्र के गजाधरपुर गांव में शुक्रवार शाम सनसनीखेज वारदात हुई। यहां नौ वर्षीय मासूम नेहा की बेरहमी से हत्या कर दी गई। ईट पत्थर से चेहरा कूंचने के बाद हत्यारोपी पड़ोसी लाश को कंधे पर लादकर नहर में फेंकने ले जा रहा था कि इसी दौरान लोगों ने उसे देख लिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हालांकि देर रात तक वारदात की वजह स्पष्ट नहीं हो सकी थी।
गजाधरपुर गांव में रहने वाला लवकुश मजदूरी करता है। उसके 5 बच्चों में नेहा तीसरे नंबर की थी। वह गांव में ही स्थित प्राथमिक विद्यालय में कक्षा दो की छात्रा थी। सूचना परिजनों ने बताया कि शुक्रवार शाम 7 बजे के करीब नेहा पानी लेने के लिए घर के सामने स्थित हैंडपंप पर गई, लेकिन इसके बाद वह वापस नहीं आई।
बहुत देर तक उसके नहीं लौटने पर परिजनों ने खोजबीन शुरू की। उधर, कुछ देर बाद गांव में ही रहने वाला सियाराम (50) अपने कंधे पर बच्ची के शव को लादकर नहर की ओर जाते दिखा तो हड़कंप मच गया। गांव की कुछ महिलाओं ने उसे रोका तो वह शव वहीं छोड़कर भाग निकला।
शोरगुल हुआ तो आसपास के अन्य ग्रामीण भी जुट गए। तब पता चला कि मृतक बच्ची नेहा है। सूचना पर पिता लवकुश व अन्य परिजन भी आ गए। मासूम बेटी के शव को देखते ही वह बदहवास से हो गए। बच्चे की जानकारी मिली तो कोरांव पुलिस पहुंच गई। जांच पड़ताल में पता चला कि एक पत्थर से चेहरा कूंचकर उसकी हत्या की गई थी।
जांच पड़ताल के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। उधर कुछ देर बाद ही गांव के बाहर से आरोपी सियाराम को हिरासत में ले लिया गया। जिसे देर रात तक थाने में पूछताछ चलती रही।