उत्तर प्रदेश की योगी सरकार के राज में चोरी डकैती की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है। यूपी के जालौन जिले के ऊमरी गांव से एक बेहद ही सन्न करने वाली चोरी की घटना सामने आई है। ऊमरी के रहने वाले सजीवन दुबे के यहां चोरों ने 9 अक्टूबर को तकरीबन 10 से 12 लाख रुपए की चोरी को अंजाम दिया है। न्यूज 24 से बात करते हुए सजीवन दुबे के बेटे रमाकांत दुबे ने बताया कि जिस समय चोरों ने चोरी को अंजाम दिया उस समय उनके घऱ पर सिर्फ उनकी मां लक्ष्मी दुबे मौजूद थी। उन्होंने बताया कि उनके घर में चोरी 9 अक्टूबर की रात को तकरीबन 1 बजकर 45 मिनट पर हुई। दरअसल, 9 अक्टूबर की रात को जब रमाकांत की मां जब किसी काम के लिए जागी तो उन्होंने देखा कि 4 से 5 लोग उनके घर में दाखिल हुए और इस घटना को अंजाम दिया। जब लक्ष्मी दुबे को उन संदिग्धों पर शक हुआ तो उन्होंने उन्हें टोका। लेकिन जब तक वो कुछ समझ पाती चोर अपना काम कर वहां से रफू चक्कर हो गए।
रमाकांत के मुताबिक उनके घर से 2 लाख रुपए नगद कैश, 1 किलोग्राम चांदी, 12 तोला सोना और एक लाइसेंसी पिस्टल चोरी हुई है। वहीं उनकी माता जी का ये भी कहना है कि जब चोरो से उन्होंने पूछा कि वो कौन हैं तो वो लोग वहां से एक बाॅक्स लेकर भाग गए जिसमें कीमती सामान रखा हुआ था। इतना ही नहीं उन्होने ये भी बताया कि चोरी की वारदात को देखकर ऐसा लगता है कि जैसे कि चोरों को सबकुछ पता है कि कौन सा सामान कहां पर रखा है।
क्योंकि चोरों ने किसी और चीज को हाथ नहीं लगाया है। जिसके बाद सजीवन के बड़े बेटे दीपक दुबे ने अपने नजदीकी थाना रामपुरा में इस पूरे मामले को लेकर शिकायत दर्ज कराई है। इस पूरे मामले की जांच रामपुर थाना इंचार्ज सुनील कुमार तिवारी कर रहे हैं। लेकिन हैरान कर दने वाली बात ये है कि FIR दर्ज कराए हुए तकरीबन 20 दिन का समय बीत चुका है लेकिन अब तक पुलिस के हाथ खाली हैं। सजीवन दुबे रुंधे गले और नम आखों से बोलते हैं कि उनकी जिंदगी की पूरी कमाई लुट गई लेकिन पुलिस अब तक लुटेरों को नहीं पकड़ पाई है। हलांकि पुलिस पीड़ित परिवार को अश्वासन दे रही है लेकिन जमीनी तौर पर कुछ भी होता हुआ नहीं दिखाई दे रहा है। ये कोई पहली बार नहीं है जब यूपी पुलिस के काम करने के तरीकों पर सवाल उठे हों ऐसे मामले अक्सर आते रहते हैं जब ऐसे मामलों को लेकर यूपी पुलिस सुस्त दिखाई देती है।
बहराल, एक तरफ तो उत्तर प्रदेश की योगी सरकार प्रदेश में कानून व्यवस्था को लेकर बड़े-बड़े वादे करती है तो वहीं दूसरी तरफ चोरों के होंसले लगातार बुलंद होते जा रहे हैं। इस पूरे मामले को लेकर रामपुर पुलिस को चुस्ती दिखाने की जरुरत है जिससे चोरों को जल्द से जल्द पकड़ा जा सके।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal