उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण में सात जिलों की 40 सीटों पर मतदान जारी है. कुछ पोलिंग बूथ पर ईवीएम खराब होने की शिकायतें मिली हैं, फिर भी वोटरों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है. इस चरण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी, केंद्रीय रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा का जिला गाजीपुर और केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह का गृह जनपद चंदौली भी शामिल है, जहां इन दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है.
सपा नेता के खिलाफ कोर्ट का गैरजमानती वारंट, पुलिस को फटकारा
जौनपुर की नौ, गाजीपुर की सात, चंदौली की पांच, वाराणसी की सात, भदोही की तीन, मिर्जापुर की पांच और सोनभद्र की चार विधानसभा सीटों को मिलाकर सात जिलों की 40 सीटों के लिए मतदान हो रहा है. करीब 1,41,88,233 वोटरों में पुरुषों की संख्या 76,87,816 और महिला वोटरों की तादाद 64,99,711 है. थर्ड जेंडर वोटर 706 हैं. इस चरण में 535 प्रत्याशी किस्मत आजमा रहे हैं, जिसमें महिला उम्मीदवार 51 हैं. सबसे अधिक 24 प्रत्याशी वाराणसी कैंट में और सबसे कम छह प्रत्याशी केराकत (जौनपुर) में हैं.