यूपी: प्रदेश में स्थापित होंगी 1600 मेगावॉट की विद्युत परियोजनाएं

अनपरा ई इकाई के निर्माण में करीब 18,624 करोड़ रुपये खर्च होगा। इसे एनटीपीसी और उत्पादन निगम लिमिटेड के संयुक्त उपक्रम मेजा उत्पादन निगम लि. के तहत स्थापित किया जाएगा।

प्रदेश में 1,600 मेगावाट की नई उत्पादन इकाई अनपरा ई का जल्द निर्माण शुरू होगा। उत्तर प्रदेश राज्य उत्पादन निगम बोर्ड की बैठक में इस प्रस्ताव को अनुमोदित कर दिया गया है। अब इसे शासन को भेजा जाएगा।

अनपरा ई इकाई के निर्माण में करीब 18,624 करोड़ रुपये खर्च होगा। इसे एनटीपीसी और उत्पादन निगम लिमिटेड के संयुक्त उपक्रम मेजा उत्पादन निगम लि. के तहत स्थापित किया जाएगा। अभी तक अनपरा में चार इकाइयां हैं। इनमें तीन उत्पादन निगम की हैं, जिसकी क्षमता 2630 मेगावाट है। वहीं 1200 मेगावाट की एक इकाई लेंको कंपनी की है।

जवाहरपुर और ओबरा की एक-एक इकाई उत्पादन के लिए तैयार
पावर कॉर्पोरेशन के अध्यक्ष डॉ. आशीष कुमार गोयल ने बताया कि ओवरा सी की 660-660 मेगावाट और जवाहरपुर की 660-660 मेगावाट की नई इकाइयां हैं। इन दोनों जगह एक-एक इकाइयों में जल्द ही विद्युत उत्पादन शुरू हो जाएगा। वहीं दोनों जगह की एक-एक इकाइयां निर्माणाधीन हैं। इसी तरह पनकी की 660 मेगावाट की एक इकाई भी गर्मी के दिन में बिजली उत्पादन करने लगेगी। अनपरा की 500 मेगावाट की बंद कर चल रही इकाई की समस्याएं दूर कर ली गई हैं।

कार्यभार सौंपने के निर्देश
विद्युत उत्पादन निगम में 43 लेखा लिपिक, चार मुख्य रसायनज्ञ, चार अपर निजी सचिव, आठ सहायक समीक्षा अधिकारियों, 30 कंप्यूटर सहायकों और 123 सहायक अभियंताओं की भर्ती हो चुकी है। इन्हें जल्द से जल्द कार्यभार सौंपने के निर्देश दिए गए हैं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com