यूपी के पूर्व मंत्री नसीमुद्दीन सिद्दीकी के खिलाफ अरेस्ट वारंट जारी किया गया

उत्तर प्रदेश के लखनऊ की एक स्पेशल कोर्ट ने भारतीय जनता पार्टी(बीजेपी) नेता दयाशंकर सिंह की बेटी के खिलाफ कथित तौर पर अभद्र टिप्पणी करने के मामले में न्यायालय में पेश नहीं होने पर उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री नसीमुद्दीन सिद्दीकी समेत पांच लोगों के खिलाफ मंगलवार को अरेस्ट वारंट जारी किया है.

स्पेशल कोर्ट ने जज पवन कुमार राय ने बहुजन समाज पार्टी के तत्कालीन नेता सिद्दीकी तथा पार्टी के अन्य नेताओं राम अचल राजभर, मेवालाल गौतम, नौशाद अली और अतर सिंह राव के खिलाफ यह वारंट जारी किया है.

इस मामले की अगली सुनवाई अब 3 जनवरी को होगी. इस मामले में 22 जुलाई 2016 को केस दर्ज किया गया था. इस मामले में 12 जनवरी 2018 को चार्जशीट दाखिल की गई थी. चार्जशीट के बाद कोर्ट ने सभी आरोपियों को तलब किया था, लेकिन वे पेश नहीं हुए.

मामले की सुनवाई के दौरान कोर्ट ने कहा कि आरोपी लगभग दो साल से सुनवाई के दौरान गैरमौजूद रहे. उनकी वजह से ट्रायल में देरी हो रही है. इसी वजह से कोर्ट सुप्रीम कोर्ट के गाइडलाइन का पालन नहीं कर पा रहा है. दरअसल सुप्रीम कोर्ट ने ऐसे मामलों में तेजी से निपटारे का आदेश दिया है. लेकिन सुनवाई में ही देरी हो रही है.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com