टॉस न्यूज़ ब्यूरो
लखनऊ. यूपी को दहला देने की साजिश करने वाले आतंकियों से जब यूपी एटीएस ने पूछताछ की तो चौकाने वाले खुलासे सामने आये. आतंकियों ने बताया कि उनका टारगेट यूपी विधानसभा अयोध्या जैसी बड़ी जगहें थीं. इन जगहों पर हमले के लिए साजिश पंजाव के जालंधर में बने गई थी.
सूत्रों के अनुसार इन आतंकियों ने बताया कि यूपी के बड़े लोकेशंस पर धमाका करने की साजिश रची जा रही थी. बता दें कि बीते गुरुवार को टीम ने बिजनौर से मुफ्ती फैजान, तनवीर और एहतेशाम को गिरफ्तार किया था. वहीं इन आतंकियों से देश की तमाम सुरक्षा एजेंसियां पूछताछ कर रही हैं. यूपी एटीएस की पूछताछ में एहतेशाम ने खुलासा किया कि जालंधर में 26 फरवरी को बैठक हुई थी.
वायु सेना के जवान की बेरहमी से हुई पिटाई, वायरल वीडियो के बाद 3 आरोपी गिरफ्तार
इसमें फैजान भी शामिल था. बैठक के दौरान तय हुआ था कि यूपी की किन जगहों पर ब्लास्ट करना है. एहतेशाम ने बताया कि ग्रुप तैयार होने के बाद बनारस, मथुरा, अयोध्या और यूपी विधानसभा, और लखनऊ के एक इमामबाड़े को टारगेट करने का प्लान बनाया गया था.