यूक्रेन को फंड देने की बात पर ट्रंप और फ्रांस के राष्ट्रपति में नोकझोंक

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने रूस-यूक्रेन वॉर में शांति वार्ता को लेकर मुलाकात की है। इसके बाद दोनों देशों के राष्ट्रपति ने साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस किया, लेकिन इस दौरान दोनों के बीच मतभेद साफ दिखाई दिए।

यूक्रेन युद्ध को लेकर ट्रंप अपनी महत्वकांक्षाओं का प्रेस कॉन्फ्रेंस में बखान कर रहे थे, तभी मैक्रों ने उन्हें उनकी डील की असलियत से रूबरू करा दिया। मैक्रों ने इस बात पर जोर दिया कि वो शांति के लिए समान परिणाम चाहते हैं।

पूरे प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान मैक्रों बार-बार सुरक्षा गारंटी पर जोर देते दिखाई दिए, जिससे ये सुनिश्चित हो सके कि रूस फिर से यूक्रेन पर हमला नहीं करेगा। साथ ही उन्होंने कहा, “किसी भी समझौते की जांच और सत्यापन किया जाना चाहिए।

डील का मतलब यूक्रेन का आत्मसमर्पण नहीं- मैक्रों

फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने बताया कि, ट्रंप और उनकी मुलाकात के दौरान दोनों ने कई महत्वपूर्ण कदम आगे बढ़ाए हैं और शांति स्थापित करने की अपनी साझा इच्छा पर जोर दिया। इसके साथ ही मैक्रों ने ये चेतावनी भी दी कि यूक्रेन को आत्मसमर्पण करने के लिए मजबूर किया गया तो ऐसा नहीं होगा।

CNN के मुताबिक मैक्रों ने ट्रंप के साथ जॉइंट प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा, ‘इस शांति का मतलब यूक्रेन का आत्मसमर्पण नहीं होना चाहिए। इसका मतलब बिना गारंटी के युद्ध विराम नहीं होना चाहिए। इस शांति से यूक्रेनी संप्रभुता की अनुमति मिलनी चाहिए और यूक्रेन को अन्य हितधारकों के साथ बातचीत करने की अनुमति मिलनी चाहिए।

यूक्रेन को फंड देने की बात पर ट्रंप को ठीक करते नजर आए मैक्रों

डोनाल्ड ट्रंप ने पूरे प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सुरक्षा गारंटी का जिक्र नहीं किया। लेकिन जब ट्रंप ने यूक्रेन की मदद करने की बात पर अपनी राय रखी, तो मैक्रों ने उन्हें बीच में ही टोक दिया और बताया कि वो फैक्ट को गलत तरीके से पेश कर रहे हैं।

ट्रंप ने कहा, ‘बस आपको ये समझना है कि यूरोप यूक्रेन को पैसे उधार दे रहा है। उन्हें अपना पैसा वापस मिल रहा है’। तभी मैक्रों ने ट्रंप को रोकने के लिए उनका हाथ पकड़ा और कहा, “नहीं, सच कहूं तो, हमने भुगतान किया। हमने कुल प्रयास का 60 फीसदी भुगतान किया। यह अमेरिका की तरह था, ऋण, गारंटी, अनुदान”।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com