यूएई को हराकर भी भारत से नंबर-1 का ताज नहीं छीन सका पाकिस्तान

एशिया कप 2025 अपने ग्रुप स्टेज के अपने आखिरी पड़ाव पर है। 17 सितंबर को पाकिस्तान ने यूएई को 41 रन से हराकर ग्रुप ए में अपनी दूसरी जीत दर्ज की, लेकिन अब टूर्नामेंट में सिर्फ दो ग्रुप मैच बाकी हैं, जिसमें भारत का मुकाबला ओमान से होगा (ग्रुप ए) और श्रीलंका का सामना अफगानिस्तान से होगा (ग्रुप बी)।

बता दें कि अभी तक खेले गए कुल 10 मैचों से दो टीमों ने एशिया कप 2025 सुपर-4 के लिए क्वालीफाई कर लिया है। वो दो टीमें हैं- भारत और पाकिस्तान। ऐसे में जानते हैं 2 स्पॉट के लिए किन-किन टीमों के बीच जंग जारी है और मौजूदा अंक तालिका का क्या हाल है?

Asia Cup 2025 Points Table Updated

ग्रुप-एमैचजीतहारटाईअंकनेट रन रेट
भारत (Q)22004+4.793
पाकिस्तान (Q)32104+1.790
यूएई (E)31202-1.984
ओमान (E)20200-3.375
ग्रुप-बीमैचजीतहारटाईप्वाइंट्सनेट रन रेट
श्रीलंका22004+1.546
बांग्लादेश32104-0.270
अफगानिस्तान21102+2.150
हांगकांग (E)30300-2.151

दरअसल, पाकिस्तान की यूएई पर जीत के बावजूद ‘मेन इन ग्रीन’ ग्रुप ए में पहले स्थान पर नहीं पहुंच सका। पाकिस्तान की टीम ने अभी तक टूर्नामेंट में तीन मैच में से दो मैच जीतकर सुपर-4 के लिए क्वालीफाई कर लिया। अभी पाकिस्तान के खाते में अब चार अंक हैं, लेकिन बेहतर रन रेट के चलते भारत शीर्ष पर बना हुआ है।

बता दें कि भारत का आखिरी ग्रुप मैच ओमान से 19 सितंबर को जायेद क्रिकेट स्टेडियम, अबू धाबी में खेला जाना है।

वहीं, अगर बात करें ग्रुप बी की अंक तालिका की तो श्रीलंका शीर्ष पर है। उसने अब तक खेले दोनों मैच जीते हैं। श्रीलंका के पास 4 अंक है और उसका नेट रन रेट +1.546 है। वहीं, बांग्लादेश दो जीत और एक हार के साथ दूसरे स्थान पर है। उसका नेट रन रेट -0.270 है।

वहीं अफगानिस्तान तीसरे स्थान पर है, उसने 2 में से एक मैच में जीत हासिल की है। बता दें कि ग्रुप बी का आखिरी मैच श्रीलंका और अफगानिस्तान (SL vs AGH Today’s Match) के बीच आज यानी 18 सितंबर को जायेद क्रिकेट स्टेडियम, अबू धाबी में खेला जाएगा।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com