उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) ने प्रोग्रामर, प्रोग्रामर ग्रेड-1, प्रोग्रामर ग्रेड-2 एवं कंप्यूटर ऑपरेटर ग्रेड-बी के 16 पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी कर दिया है। इसके साथ ही बृहस्पतिवार से इन पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है।
भर्ती का विस्तृत विज्ञापन आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध है। आवेदन की अंतिम तिथि 28 अप्रैल और ऑनलाइन परीक्षा शुल्क बैंक में जमा करने की अंतिम तिथि 24 अप्रैल निर्धारित की गई है।
जिन पदों पर भर्ती होनी है, उनमें राज्य कृषि उत्पादन मंडी परिषद में प्रोग्राम का एक पद, वित्त (आय-व्यय) विभाग में प्रोग्राम ग्रेड-1 का एक पद, कृषि सांख्यिकीय एवं फसल बीमा में प्रोग्रामर ग्रेड-2 का एक पद और उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग में कंप्यूटर ऑपरेटर ग्रेड-बी के 13 पद शामिल हैं। विशेष परिस्थतियों में शासन या विभाग के अनुरोध पर पदों की संख्या घटाई-बढ़ाई जा सकती है।
इन पदों पर भर्ती के लिए आयोजित होने वाली परीक्षा में वस्तुनिष्ठ प्रकार के सवाल पूछे जाएंगे। परीक्षा में माइनस मार्किंग भी लागू होगी। प्रत्येक प्रश्न के चार वैकल्पिक उत्तर होंगे और एक गलत उत्तर देने पर प्रत्येक प्रश्न के लिए निर्धारित अंकों में एक तिहाई यानी 0.33 फीसदी अंक माइनस मार्किंग के रूप काट लिए जाएंगे।
परीक्षा में एससी-एसटी वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए न्यूनतम दक्षता मानक 30 फीसदी एवं अन्य श्रेणियों में न्यूनतम दक्षता मानक 40 फीसदी निर्धारित है। इससे कम अंक पाने वाले अभ्यर्थी श्रेष्ठता या चयन सूची में शामिल नहीं किए जाएंगे।