बीते 6 अगस्त को जिले के पुसो थाना क्षेत्र के कुलकुपी गांव निवासी संजू उरांव (23) ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. इस मामले में मिली खबरों के मुताबिक़ संजू अपने पिता ईश्वर उरांव के साथ सोमवार को गांव से कुछ दूर लगने वाला सप्ताहिक हाट गया था और शाम के समय वह बाजार से घर लौटा.

उस दौरान वह काफी नशे में था और इसी बीच किसी कारण वश घर में परिवार के लोगों के साथ झगड़ा हुआ. उसके बाद संजू कब घर से निकला, परिवारवालों को इस बारे में कुछ पता ही नहीं चला. जब वह घर में नहीं दिखा तो घरवाले खोजबीन करने लगे, लेकिन उसका कही अता-पता नहीं चला.
बीते मंगलवार सुबह किसी ने उसके घरवालों को सूचना दी कि संजू ने एक नीम के पेड़ में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. वहीं इस मामले में सुचना मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पहुंच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए गुमला भेज दिया जो जल्द कर लिया जाएगा और मामले की छानबीन भी की जा रही है. जल्द सारे मामले की जांच कर खुलासा कर दिया जाएगा.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal