उत्तर कोरिया ने आज तड़के एक बार फिर से बैलेस्टिक मिसाइल का परीक्षण किया है। इससे एक बार फिर इस क्षेत्र में तनाव चरम पर पहुंच गया है।
सिओल । युद्ध की आशंकाओं के बीच नॉर्थ कोरिया ने एक बार फिर से बैलेस्टिक मिसाइल का परीक्षण किया है। यह परीक्षण प्योंगयोंग में किसी जगह से किया गया है। समाचार एजेंसी के मुताबिक अमेरिका द्वारा लगाए गए प्रतिबंधों के बाद नार्थ कोरिया ने आज तड़के इस परीक्षण को अंजाम दिया है। हालांकि दक्षिण कोरिया की समाचार एजेंसी ने इस परीक्षण को असफल बताया है। एजेंसी ने दक्षिण कोरिया की मिलिट्री के हवाले से कहा है कि यह मिसाइल लॉन्च के कुछ सैकेंड बाद ही विफल हो गई।
![युद्ध की आशंकाओं के बीच नॉर्थ कोरिया ने फिर किया बैलेस्टिक मिसाइल टेस्ट](http://www.livehalchal.com/wp-content/uploads/2017/05/युद्ध-की-आशंकाओं-के-बीच-नॉर्थ-कोरिया-ने-फिर-किया-बैलेस्टिक-मिसाइल-टेस्ट.jpg)
एजेंसी की रिपोर्ट में कहा गया है कि दक्षिण कोरिया इस परीक्षण के बारे में जानकारी हासिल करने में जुटा है। इस परीक्षण से एक बार फिर से इस पूरे क्षेत्र में तनाव अपने चरम पर पहुंच गया है। गौरतलब है कि अमेरिका नॉर्थ कोरिया को पहले ही इस बात की चेतावनी दे चुका है कि यदि उसने कोई गलती की तो इसका अंजाम बेहद बुरा होगा। इसके अलावा अमेरिका के राष्ट्रपति ने सीधे तौर पर नार्थ कोरिया को यह कहते हुए धमकी दी थी कि वह उनके धैर्य की परिक्षा न ले तो बेहतर है।