वाशिंगटन : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अगले हफ्ते तक आव्रजन से जुड़े एक नए शासकीय आदेश पर हस्ताक्षर करने के बारे में विचार कर रहे हैं. जबकि दूसरी ओर उन्हें विश्वास है कि सात मुस्लिम बहुल देशों के नागरिकों पर लगाए गए आव्रजन प्रतिबंध को लेकर चल रही कानूनी लड़ाई में जीत उन्हीं की होगी.

उल्लेखनीय है कि एंड्रयूज वायु सैन्य अड्डे से फ्लोरिडा की एयर फोर्स वन में की गई हवाई यात्रा के दौरान पत्रकारों से अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि संवैधानिक तौर पर इसमें समय लगता है, लेकिन हम उस लड़ाई को जीत लेंगे. हमारे पास दूसरे भी बहुत से विकल्प हैं, जिनमें एक बिल्कुल नया आदेश लाना भी शामिल है.
मुस्लिम बहुल देशों पर लगाए गए प्रतिबन्ध के बाद एक नया शासकीय आदेश जारी करने से जुड़े सवाल पर ट्रंप ने कहा हां, ऐसा हो सकता है. सुरक्षा के कारण हमें तेजी दिखाने की जरूरत है. इसलिए ऐसा संभव है.साथ ही ट्रंप ने कहा कि वह नाइन्थ यूएस सर्किट कोर्ट के फैसले के सम्मान में अगले हफ्ते शायद सोमवार या मंगलवार तक प्रतिक्रिया देने का इंतजार करेंगे. ट्रंप ने कहा कि आव्रजन से जुड़े नए शासकीय आदेश में सुरक्षा उपाय शामिल होंगे.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal