26 लाख रुपये कमाने में सालों और दशकों का समय लग जाता है. वहीं इन पैसों को खर्च करना तो दूर की बात है, लोग और पैसे बचाने में ही अपनी साड़ी की सरे जिंदगी गुजार देते हैं.

जिसने महज एक दिन में 26 लाख रुपये खर्च कर दिये है और अब हालत ये हो गई है कि उसे अदालत के चक्कर भी काटने पड़ सकते हैं. महिला का नाम जमीरा हजियेव बताया जा रहा है और द गार्डियन की रिपोर्ट की माने तो वह एक भ्रष्टाचारी बैंकर जहांगीर हजियेव (57) की पत्नी है, जो भ्रष्टाचार के आरोप में 15 साल जेल की सजा काट रहा है और वह इंटरनेशनल बैंक ऑफ अजरबैजान का पूर्व अध्यक्ष भी था. द टेलीग्राफ की रिपोर्ट के मुताबिक़, महिला ने लंदन के एक लग्जरी डिपार्टमेंटल स्टोर हैरोड्स से करीब 26 लाख रुपये के चॉकलेट खरीदे और अब आपको जानकर यह हैरानी होगी कि इस स्टोर में एक चॉकलेट की डिब्बे की कीमत करीब 53 हजार रुपये बताई जा रही है. वहीं अपनी चॉकलेट की लालसा को संतुष्ट करने के अलावा, महिला ने हैरोड्स खिलौना विभाग से करीब 8 करोड़ 82 लाख रुपये के खिलौने, आभूषण डिजाइनर बाउचरन और कार्टियर से करीब 50 करोड़ रुपये की ज्वैलरी आदि भी खरीदी है. लेकिन महिला को इन सबने भारी संकट में डाल दिया है. दरअसल मामला यह है कि महिला की आय का स्रोत जानने के लिए राष्ट्रीय अपराध एजेंसी (एनसीए) ने जांच शुरू कर दी है और अदालत ने महिला से यह पूछा है कि उसकी आय का स्रोत क्या है कि वह इतने पैसे खर्च करने में लगी है.
 Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
 
		
 
 
						
 
						
 
						
 
						
 
						
