यह भारतीय आलराउंडर, वर्ल्ड कप से पहले गंभीर रूप से चोटिल हुआ…

वर्ल्ड कप के शुरू होने में अब सिर्फ कुछ ही दिन का समय बाकी है। वहीं भारतीय क्रिकेट टीम को 5 जून को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपना पहला मैच खेलना है। लेकिन उससे पहले ही भारतीय टीम के लिए बुरी खबर आई है टीम का स्टार आलराउंडर चोट की वजह से आईपीएल से बाहर हो गया है।

इस तरह घायल हुए जाधव-  रविवार को इंडियन टी-20 लीग में मोहाली में पंजाब और चेन्नई के बीच मुकाबला खेला गया। दोनों टीमों ने ग्रुप के अपने आखिरी मुकाबले खेले जिसमें पंजाब ने जीत दर्ज की। हालांकि मैच के दौरान ही चेन्नई की तरफ से खेल रहे केदार जाधव को चोट लग गई और तुरंत मैदान छोड़कर बाहर चले गए। दरअसल पंजाब की पारी के 14वें ओवर के दौरान यह हादसा हुआ।

 एक्स-रे से पता चलेगी चोट की गंभीरता-  ड्वेन ब्रावो की गेंद पर निकोलस पूरन ने शॉट लगाया और फिर ओवर थ्रो पर रन बचाने के दौरान जाधव ने डाइव लगाई। इसी दौरान उनके बाएं कंधे पर चोट लग गई। दर्द से कराहते हुए जाधव को तुरंत मैदान के बाहर जाना पड़ा। वहीं कोच स्टीफेन फ्लेमिंग ने जाधव की चोट की जानकरी देते हुए बताया कि, “उनकी चोट गंभीर है और वो अब शायद ही आईपीएल के बाकी मैच खेल पाएंगे। उन्हें कल एक्स-रे और एमआरआई के लिए अस्पताल ले जाएगा। वहां जांच के बाद ही चोट की गंभीरता का पता लगेगा ।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com