बॉलीवुड फिल्म ‘दंगल’ से चर्चा में रही अभिनेत्री सान्या मल्होत्रा के बारे में एक बात जानकर आप रह सकते हैं. जहां दूसरी एक्ट्रेस एक बार पहने कपड़े दोबारा नहीं पहनती है, तो वहीं सान्या को इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता है. हाल ही में यह बात यह बात सान्या के लेटेस्ट इंटरव्यू में सामने आई है. उन्होंने बताया कि मैं एक ऑउटफिट को कई बार पहनने से कोई परहेज से परहेज नहीं करती हूँ.

अभिनेत्री ने हाल ही में आईएएनएस से कहा कि “मुझे अच्छे कपड़े पहनना और तैयार होना बेहद अच्छा लगता है और इसके साथ ही मैं ये भी जानना चाहती हूं कि मैं हर वक्त परफेक्ट तो नहीं दिख सकती हूं. जबकि इस बारे में अभिनेताओं को अधिक सोचने की जरूरत नहीं पड़ती है.”अभिनेत्री के मुताबिक़, “मैं बहुत आलसी हूं और मैं बहुत कोशिश भी करती हूं कि हर वक्त परफेक्ट दिख सकूं, लेकिन ये मुझे शोभा ही नहीं देता है. न ही मैं इससे खुश हो पाती हूं. अतः इसलिए मैं वही करती हूं जिससे मुझे खुशी मिलती है.”
 Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
 
		
 
 
						
 
						
 
						
 
						
 
						
