यमन में एक आठ साल की बच्ची शादी के दिन ही अपनी जिंदगी गंवा बैठी। जिस रात के लिए तमाम लड़कियाँ तरह तरह के सपने संजोती है उसी रात यह बच्ची अपने ही दुल्हे का शिकार हो गई। वजह थी अधिक उम्र के आदमी के साथ संभोग का दर्द असहनीय होना। चौकाने वाली बात यह है कि यमन मे इस तरह की बेमेल की शादी आम बात है।
बच्ची ने सुहागरात पर ही तोड़ दिया दम
यमन में गरीबी रेखा के नीचे आने वाले लोगों की संख्या 80 फीसदी से भी अधिक है। जिसके चलते वहां के लोग छोटी उम्र में ही अपनी बच्चियों को बेच देते हैं जिससे उन्हें काफी पैसे मिल जाते है। कम उम्र में शादी और मां बनने की लड़कियों की मौत जल्दी हो जाती है।
इससे पहले साल 2010 में भी एक ऐसा ही मामला सामने आया था जब बच्चे को जन्म देते वक्त 12 साल की बच्ची की मौत हो गई थी। यमन में ऐसे मामले सुनने को मिलते रहते हैं। यहां देश की 1 चौथाई से अधिक छोटी बच्चियों की शादी अधेड़ उम्र के व्यक्ति से कर दी जाती है।