यहां सुहागरात के लिए बनाया जाता है खास पान, कीमत जानकर होश उड जायेगें

आयुर्वेदिक की दुनिया में पान को यौन शक्ति को बढ़ाने के लिए काफी बेहतर माना जाता है।एक-दूसरे के प्रति प्रेम दर्शाने के लिए पान खाया जाता है। इसके अलावा किसी पूजा में भी पान के पत्ते का उपयोग किया जाता है।

मिलता है 5 हजार रूपये का पान:

आज तक आपने 10, 20, 500 या 1000 हजार रुपए तक के पान के बारे में तो जरूर सुना होगा या खाया भी होगा लेकिन कभी कोई आपसे 5 हजार रूपए का पान खाने का कहे तो शायद आप भी इसकी कीमत सुनकर हैरान हो जाएंगे। ये पान महाराष्ट्र के औरंगाबाद के तारा पान सेंटर में मिलता है और ये पान खास तौर से शादीशुदा जोड़ो के लिए ही होता है।

खौफनाक: महिला के साथ शोषण का हैरान कर देने वाला मामला प्राइवेट पार्ट को ही कर दिया साफ

क्या है इसकी खासियत:

5 हजार रूपए के इस पान में कस्तूरी और केसर मिली होती है। इसके अलावा इसमें एक लिक्विड भी पड़ता है जो खास तौर से बंगाल से मंगवाया जाता है। इस पान का नाम ‘कोहिनूर पान’ है। पान बनाने वाले मोहम्मद सरफुद्दीन सिद्दीकी का कहना है कि इस पान को बनाने की रेसिपी सिर्फ उनके और उनकी मां के पास है। इसे ‘देसी वाइग्रा’ के नाम से भी जाना जाता है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com