इस दुनिया में ऐसी कई घटनाये है जो कि सुनने के बाद हम लोगों को झकझारे कर रख देती है इससे आप लोग सामान्यतः अवगत ही होगें कि औरतों को शोषण बहुत पहले से चला आ रहा है जिसके रोक के लिये बहुत से कड़े कानून बनाये गये है और इससे कुछ हदतक औरतों को रिलैक्स भी मिला है पर आज जो हम आप लोगों को बताने वाले है वह इसका उल्टा हो रहा है वेश्यावृत्ति के संबंध में अधिकतर आपने सुना होगा, जहां पर औरतों के शरीर की बोली लगायी जाती है।
आपकी जानकारी के लिए बता दे की आज हम को खबर लेकर आये है वो घटना दिल्ली की है जन्हा पर औरते मात्र 100 रुपये में अपने जिस्म का धंधा करती है जैसा की हम सभी जानते है की एक औरत के लिए उसकी इज्जत से बड़ी कोई चीज नहीं होती लेकिन आपको हैरानी होगी की इस एरिया में ये बहुमूल्य इज्जत मात्र 100 रूपये में बिकती है !
मिली जानकारी के अनुसार ये जगह दिल्ली के बाहरी जिले भोरगढ़ गांव है जन्हा महिलाये अपने जिस्म को बेच कर अपने घर का खर्चा चलाती है बताया जा रहा है की ये जमीन DDA की है जन्हा पर ये सभी रहती है ,ये महिलाये जन्हा पर रहती है वंहा पर एक आईटीआई कॉलेज है जन्हा पर बच्चे पढने जाते है इन बच्चो से इनसे कई बार टक्कर हो जा चुकी है !
बता दे की ये जन्हा पर रहती है वही पास में ही बहुत से कारखाने लगे हुए है जन्हा पर हजारो की संख्या में मजदूर मजदूरी करने आते है ,ये सभी मजदूर शाम होने के बाद इस गन्दी जगह आते है और मात्र 100 रूपये में महिलाओ के साथ रात गुजारते है ,जब इन महिलाओ से बात किया गया तो उन्होंने बताया की उन्हें मजबूरी में ये काम करना पड रह है,क्योकि उनके पास और कोई काम नहीं है इस लिए अपने बच्चो और घर का खर्च चालने के लिए वो ऐसा काम करती है !